Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Richest District: ...तो ये है बिहार का सबसे अमीर जिला, नीतीश सरकार ने जारी की आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट

    बिहार का सबसे अमीर जिला पटना है और सबसे गरीब शिवहर। अमीरी में दूसरे नंबर पर बेगूसराय और तीसरे स्थान पर मुंगेर जिला है। गरीबी में दूसरे नंबर पर अररिया और तीसरे पर सीतामढ़ी है। बिहार का सबसे अमीर जिला पटना है और सबसे गरीब शिवहर। अमीरी में दूसरे नंबर पर बेगूसराय और तीसरे स्थान पर मुंगेर जिला है। गरीबी में दूसरे नंबर पर अररिया और तीसरे पर सीतामढ़ी है।

    By Vikash Chandra Pandey Edited By: Rajat Mourya Updated: Tue, 13 Feb 2024 02:04 PM (IST)
    Hero Image
    ...तो ये है बिहार का सबसे अमीर जिला, नीतीश सरकार ने जारी की आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट

    राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Richest District Patna बिहार में जिलों के बीच विकास के पैमाने पर बड़ी विषमताएं हैं। राज्य के कुछ जिले विकसित हैं तो कुछ जिले काफी पिछड़े। आर्थिक सर्वेक्षण की रिपोर्ट में जारी सभी सूचकों की रैंकिंग के अनुसार पटना, बेगूसराय, मुजफ्फरपुर, शेखपुरा, भोजपुर और सारण विकसित तो अररिया, शिवहर, बांका, किशनगंज और लखीसराय पिछड़े जिले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार का सबसे अमीर जिला पटना है और सबसे गरीब शिवहर। अमीरी में दूसरे नंबर पर बेगूसराय और तीसरे स्थान पर मुंगेर जिला है। गरीबी में दूसरे नंबर पर अररिया और तीसरे पर सीतामढ़ी है।

    गरीब-अमीर जिलों के बीच प्रति व्यक्ति आय में छह गुणा का अंतर

    आर्थिक सर्वेक्षण में प्रति व्यक्ति आय के हिसाब से 38 जिलों की रैंकिंग बताई गई है। राज्य में प्रति व्यक्ति आय 59637 रुपये है, जबकि पटना में 114541 रुपये। बेगूसराय में प्रति व्यक्ति आय 46991 और मुंगेर में 44176 रुपये है। ये तीनों सबसे समृद्ध जिले हैं।

    इनकी तुलना में शिवहर, अररिया और सीतामढ़ी में अमीरी-गरीबी के बीच की खाई काफी गहरी है। शिवहर में प्रति व्यक्ति आय 18980 रुपये है। अररिया में 19795 रुपये और सीतामढ़ी में 21448 रुपये। हद यह कि पटना में प्रति व्यक्ति आय बिहार के सबसे गरीब जिले शिवहर से लगभग छह गुणा से भी अधिक है।

    ये भी पढ़ें- Bihar News: अभी बंद नहीं हुआ अगवा का केस... अब थाने में दर्ज होगा Chetan Anand का बयान, पुलिस करेगी आगे की कार्रवाई

    ये भी पढ़ें- Tejashwi Yadav: बाकी सब छोड़िए..! तेजस्वी के साथ असली 'खेल' तो इस नेता ने किया; Lalu Yadav की पार्टी रह गई दंग