Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मधुबनी में 30 समाजसेवियों व संगठनों को मिला मिथिला सेवा गौरव सम्मान

    By Ajit KumarEdited By:
    Updated: Mon, 20 Dec 2021 09:52 AM (IST)

    समारोह में मुख्य अतिथि डॉ. अनिल कुमार मंडल ने कहा कि पिछले पांच वर्षों के दौरान अयाची नगर युवा संगठन के द्वारा शिक्षा पौधरोपण पोषण आहार वितरण व रक्तदान के क्षेत्र में बेहतर कार्य किया गया है। विशिष्ट अतिथि ने संगठन के सदस्यों से प्रेरणा की अपील की।

    Hero Image
    अयाची नगर युवा संगठन की ओर से आयोजित हुआ सम्मान समारोह। फोटो- जागरण

    पंडौल, संस। सरिसब पाही पूर्वी पंचायत के बिट्ठो स्थित एक निजी विद्यालय परिसर में अयाची नगर युवा संगठन की स्थापना के पांच वर्ष पूर्ण होने पर मिथिला सेवा गौरव सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। एलएनएमयू दरभंगा के समाजशास्त्र विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. विद्यानंद झा ने समारोह की अध्यक्षता की। उद्घाटन आरके कॉलेज मधुबनी के प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार मंडल, अयाची नगर युवा संगठन के संस्थापक विक्की मंडल, नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा पदाधिकारी मनीष कुमार, प्रो. विद्यानंद झा, डॉ. जगदीश मिश्र, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित एनएसएस कार्यकर्ता ममता कुमारी व मंटू यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समारोह में मुख्य अतिथि डॉ. अनिल कुमार मंडल ने कहा कि पिछले पांच वर्षों के दौरान अयाची नगर युवा संगठन के द्वारा शिक्षा, पौधरोपण, पोषण आहार वितरण व रक्तदान के क्षेत्र में बेहतर कार्य किया गया है। विशिष्ट अतिथि डॉ.जगदीश मिश्र ने अन्य सभी युवाओं को अयाची नगर युवा संगठन के सदस्यों से प्रेरणा लेते हुए सामाजिक क्षेत्र में निस्वार्थ भाव से मानव सेवा में सहयोग करने की अपील किया। पूर्व मुखिया राम बहादुर चौधरी ने कोरोना काल में संगठन के सदस्यों के द्वारा जरूरतमंदों के बीच खाद्य सामग्री वितरण व रक्तदान कैंप लगा जरूरतमंदों के लिए रक्त उपलब्ध कराने के लिए युवाओं के सेवाभाव को सराहा।

    समारोह में राज्य के विभिन्न जिलों में समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 30 समाजसेवियों व संगठनों को मिथिला सेवा गौरव सम्मान के तहत पाग, चादर, पुष्प गुच्छ, मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। संचालन डॉ. अजीत मिश्र ने किया। स्वागत भाषण, विषय प्रवेश व धन्यवाद ज्ञापन संगठन के संस्थापक विक्की मंडल ने किया। एनएसएस की छात्रा प्रीति, लक्ष्मी, खुशबू, पूजा, सुधा, रिया, नेहा व सुप्रिता ने मंगलाचरण व स्वागत गान गाया। इस अवसर पर प्रो. अशर्फी कामति, उदय कुमार झा, शौर्य राय, सेवानिवृत्त सूबेदार मुकेश सिंह, कृष्णकांत मंडल, धीरज लाभ, आदित्य मंडल, अजीत मंडल, इन्द्रकांत ठाकुर आदि मौजूद थे।

    इन्हें किया गया मिथिला सेवा गौरव सम्मान से सम्मानित

    सम्मानित होने वालों में रोटी बैंक छपरा के रविशंकर उपाध्याय, रोटी बैंक सहरसा के रौशन भगत, नमामि मिथिला पटना के सीए प्रभात झा, भभुआ के शिवम कुमार, जमुई की पर्वतारोही निशु सिंह, वत्स सेवा समिति बेगूसराय के रजनीश सिंह, बीएसएस क्लब रोसड़ा के राजेश कुमार सुमन, रक्तदान महादान दरभंगा के मोटिवेटर उमेश प्रसाद, रोटी बैंक दरभंगा के मयंक अग्रवाल, हरलाखी की गुड़िया साह, सम्राट अशोक रक्त सेवा समिति झंझारपुर के सूर्यवंशी आचार्य ललित शास्त्री, महाकाल सेवा यूथ फाउंडेशन पटना, जयनगर अन्नपूर्णा किचन के संचालक सह रक्तदाता सुमित कुमार राउत, मधुबनी के समाजसेवी षष्टिनाथ झा, मधेपुरा के श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन,पटन देवीजी गौ मानव सेवा संस्थान पटना, नरकटियागंज के अस्तित्व फाउंडेशन, मोकामा के मानव कल्याण संस्था, संतोष वेलफेयर फाउंडेशन गया के यश वर्मा, वैशाली के आशीष कुमार मिश्रा, समस्तीपुर के बादल सिंह, ईश्वरीय सेवा वृद्धा आश्रम मधुबनी, छपरा की ममता कुमारी व मन्टू यादव, फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया छपरा एवं कैमूर के रोहित कुमार गिरी शामिल थे।