Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Crime: हथियार की डील करने यूपी से आया वकील गिरफ्तार, पुलिस ने जाल बिछाकर निकाल दी हेकड़ी

    बिहार क्राइम हथियारों की डीलिंग के लिए यूपी से मुंगेर आया एक वकील पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पूरबसराय थाना पुलिस ने रिफ्यूजी कालोनी इलाके से सर्वेश कुमार राय को गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक पिस्टल दो मैगजीन और 22 हजार रुपये नकद बरामद हुए हैं। पुलिस को शक है कि यह वकील पहले भी हथियारों की तस्करी में शामिल रहा है।

    By Haider Ali Edited By: Yogesh Sahu Updated: Sun, 08 Dec 2024 06:08 PM (IST)
    Hero Image
    हथियार की डिलिंग करने यूपी से पहुंचा अधिवक्ता गिरफ्तार।

    संवाद सहयोगी, मुंगेर। पूरबसराय थाने की पुलिस ने शनिवार की देर रात रिफ्यूजी कालोनी इलाके से एक युवक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उसके बैग से एक पिस्टल, दो मैगजीन और 22 हजार नकद बरामद किया गया।

    गिरफ्तार युवक सर्वेश कुमार राय उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिला स्थित थाना ब्रिजमनगंज के कानापार गांव का रहने वाला है। सर्वेश पेशे से अधिवक्ता है और गोरखपुर कोर्ट में वकालत करता है।

    पुलिस ने ऐसे बिछाया जाल

    • रविवार को सदर एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि पूरबसराय थानाध्यक्ष सौरभ कुमार को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति जमालपुर स्टेशन से मिर्जापुर बरदह गांव की ओर गया है।
    • सिविल ड्रेस में पुलिस बरदह गांव से उस व्यक्ति का पीछा किया और रिफ्यूजी कालोनी के समीप से गिरफ्तार किया।

    पूछताछ में बदल रहा बयान

    एसडीपीओ ने बताया कि पूछताछ में अधिवक्ता ने बताया कि रिफ्यूजी कालोनी से जमालपुर जाने के लिए गाड़ी की तलाश कर रहा था। अधिवक्ता यहां हथियार की डिलिंग के लिए आया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, पूछताछ में पल-पल अपना बयान बदल रहा है। पुलिस को अनुमान है कि बरामद पिस्टल पूर्व में यह खरीदा गया हो और काम नहीं करने पर यहां के कारीगर से मुंगेर मरम्मत कराने पहुंचा था।

    साथ ही हथियार का ऑर्डर भी देने आया था। एसडीपीओ ने बताया कि उत्तर प्रदेश के ब्रिजमनगंज थाना से इसके आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है।

    शराब बनाने के उपकरण के साथ गिरफ्तार आरोपी। फोटो- जागरण

    90 लीटर देसी शराब के साथ तीन गिरफ्तार

    इधर, बरियारपुर पुलिस ने घर में अवैध देसी शराब बन रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने घटनास्थल से 90 लीटर देसी शराब, गैस सिलेंडर, बड़ा तसला, ड्रम, चूल्हा सहित शराब बनाने के काम आने वाले सामान को बरामद किया है।

    थानाध्यक्ष वीरभद्र कुमार सिंह ने बताया कि सूचना के आधार पर आशा टोला गांव में छक्कन झा उर्फ अमित झा अपने दो सहयोगियों के साथ अवैध शराब निर्माण कर रहा है।

    पुलिस बल के साथ छापामारी कर शराब निर्माण करते छक्कन झा तथा आशा टोला गांव के गौरव झा व सौरभ झा को गिरफ्तार किया गया।

    इसके साथ ही अवैध शराब के साथ इसके निर्माण में प्रयुक्त होने वाला सामान बरामद किया गया। गिरफ्तार सभी आरोपितों को जेल भेज दिया गया है। छक्कन झा पहले भी देशी शराब बनाने के मामले में दो बार जेल जा चुका है।

    हाल ही में वह जेल से जमानत पर बाहर आया था और फिर से शराब बनाने का काम करने लगा। इसके अलावा छक्कन पर दो लूट तथा एक आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है। जिसमें वह जमानत पर बाहर है।

    यह भी पढ़ें

    5 साल की बच्ची का अपहरण कर मां के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा

    Bihar Crime: 'छोटे सरकार' का कातिल 5 साथियों के साथ गिरफ्तार, बरामद कार में इस 'जुगाड़' को देख पुलिस भी रह गई हैरान