Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Munger News: ट्रैक्टर-बोलेरो को टक्कर मारते हुए दुकानों में घुसा बेकाबू ट्रक, एक की मौत; एक दर्जन जख्मी

    By Jagran NewsEdited By: Aditi Choudhary
    Updated: Sat, 01 Jul 2023 09:07 AM (IST)

    मुंगेर जिले के हेमजापुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत छर्रापट्टी शिवकुंड के समीप एनएच 80 पर शनिवार की सुबह तीन बजे एक अनियंत्रित ट्रक ने शव का दाह संस्कार कर वापस गांव लौट रहे ट्रैक्टर और बोलेरो सवार लोगों को टक्कर मार दी। इसमें एक की मौत मौके पर ही हो गई। एक दर्जन लोग घायल हो गए। बोलेरो को टक्कर मारते हुए ट्रक पांच दुकानों में जा घुसा।

    Hero Image
    Munger News: ट्रैक्टर-बोलेरो को टक्कर मारते हुए दुकानों में घुसा बेकाबू ट्रक, एक की मौत; एक दर्जन जख्मी

    संवाद सूत्र, हेमजापुर (मुंगेर)। मुंगेर जिले के हेमजापुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत छर्रापट्टी शिवकुंड के समीप एनएच 80 पर शनिवार की सुबह तीन बजे एक अनियंत्रित ट्रक ने शव का दाह संस्कार कर वापस गांव लौट रहे ट्रैक्टर और बोलेरो सवार लोगों को टक्कर मार दी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेकाबू बालू लदे ट्रक के चालक ने बोलेरो को बचाने की कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हो सका। बोलेरो को टक्कर मारते हुए ट्रक पांच दुकानों को क्षतिग्रस्त करते हुए रुका। इस घटना में एक की मौत मौके पर ही हो गई। वहीं, एक दर्जन लोग घायल हो गए।

    सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल लोगों में अशोक यादव, दिनेश, दिवाकर, विकास, तूफानी, अर्जुन, सुधीर, भागो और नीलेश कुमार यादव शामिल है। उन्होंने बताया कि वे लोग शुक्रवार की रात 10 बजे सूर्यगढ़ा प्रखंड के चननिया गांव से छर्रापट्टी शिवकुंड गंगा घाट पर शव जलाने के लिए आए थे।

    गांव में जुगो यादव (65 वर्ष) की ठनका गिरने से मौत हो गई थी। शव को जलाने के लिए दो पुत्र अरविंद और श्याम बिहारी यादव पुलिस की अभिरक्षा में छर्रापट्टी शिवकुंड गंगा घाट आए थे। पूरा परिवार और गांव-समाज के लोग भी आए थे। ‌रात में तेज वर्षा होने के कारण शव को तत्काल जलाया नहीं गया। वर्षा बंद होने के इंतजार में रात बीत गई।

    दाह संस्कार के बाद गाड़ी पर सवार हो रहे थे सभी

    शनिवार की सुबह तीन बजे शव को जलाने के बाद सभी लोग छर्रापट्टी बजरंगबली मंदिर मोड़ के समीप एनएच 80 पर ट्रैक्टर और बोलेरो पर सवार हो रहे थे। इस बीच लखीसराय की तरफ से आ रहे बालू लदे एक ट्रक ने पहले ट्रैक्टर और उसके बाद बोलेरो में टक्कर मार दी।

    टक्कर की जोरदार आवाज सुनकर दौड़े लोग

    अलसुबह टक्कर की जोरदार आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण सड़क की ओर दौड़ पड़े। कुछ देर के लिए मौके पर अफरा-तफरी मच गई। मौके पर ही दिवंगत के भतीजे सूरज यादव (26 वर्ष) की मौत हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेजा गया।

    ट्रक चालक मौके से फरार

    वहीं, ट्रक ने नवीन कुमार की मोबाइल दुकान, रोहित की मिठाई दुकान, पंकज पंकज की मेडिकल स्टोर व अनुग्रह यादव की पान की गुमटी को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया है। जीविका के साधन के क्षतिग्रस्त हो जाने से सभी दुकानदार काफी चिंतित नजर आ रहे हैं।

    हेमजापुर ओपी प्रभारी संजय कुमार और सुबोध पासवान ने कहा कि ट्रक चालक फरार हो गया है। सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेजा गया है।

    comedy show banner
    comedy show banner