चकमा देकर चोर फरार: हरियाणा से बिहार लाई थी पुलिस, 10 करोड़ के जेवर चुराने के मामले में हुई थी गिरफ्तारी
अंबाला में को-ऑपरेटिव बैंक से हुई करोड़ों की चोरी हुई थी। अंबाला पुलिस ने खड़गपुर के एक आभूषण कारोबारी राहुल कुमार को गिरफ्तार किया है। मिथुन बिंद नाम के एक आरोपी की निशानदेही पर राहुल को पकड़ा गया है। मिथुन बिंद फिलहाल फरार है। अंबाला पुलिस उसकी तलाश कर रही है। इस मामले में पहले भी कई लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

जागरण संवाददाता, मुंगेर। हरियाणा के अंबाला जिले में सितंबर 2023 में को-ऑपरेटिव बैंक से लगभग 10 करोड़ की सोने-चांदी के जेवरात की चोरी हुई थी। इस मामले में अंबाला की पुलिस ने असरगंज प्रखंड स्थित चौरगांव से तीन लोगों को गिरफ्तार किया था।
30 मार्च को अंबाला जिला स्थित बलदेव नगर थाना के इंस्पेक्टर बालेश्वर सिंह और संजीत कुमार जेल में बंद चोरी मामले के आरोपित मिथुन बिंद को लेकर खड़गपुर पहुंची थी।
मिथुन बिंद की निशानदेही पर खड़गपुर के आभूषण कारोबारी राहुल कुमार को गिरफ्तार किया। सोना-चांदी की बरामदगी के लिए अंबाला की पुलिस मिथुन बिंद को लेकर असरगंज पहुंची।
इस तरीके से मिथुन बिंद हुआ फरार
मिथुन बिंद को असरंगज के शिवम लाईन होटल के एक कमरे में रखा। इस बीच सोमवार की सुबह मिथुन बिंद शौचालय गया और वहां का रोशनदान तोड़कर फरार हो गया।
आरोपित के फरार होने के बाद अंबाला पुलिस के होश उड़ गए। गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। असरगंज थाना को अंबाला पुलिस ने लिखित सूचना भी दी है।
चोरी के जेवरात खरीदने मामले में स्वर्ण दुकानदार गिरफ्तार
वहीं, दूसरी ओर पंजाब राज्य के अंबाला के बलदेव नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक बैंक के लाकर से हुई सोना-चांदी की चोरी मामले में अंबाला पुलिस ने हवेली खड़गपुर पुलिस के सहयोग से रविवार को मुजफ्फरगंज गांव से स्वर्णकार राहुल कुमार को गिरफ्तार किया।
इस मामले पूर्व में गिरफ्तार आरोपितों की निशानदेही पर कार्रवाई हुई है। स्वर्णकार राहुल कुमार पर लगभग 600 ग्राम चोरी का सोना-चांदी खरीदने का आरोप है।
हालांकि, पुलिस ने कोई सामान बरामद नहीं किया है। हवेली खड़गपुर थाना में पूछताछ की जा रही है। बता दें कि वर्ष 2023 के सितंबर माह में अंबाला के सहकारी बैंक का लाकर तोड़कर चोरों ने सोना-चांदी चोरी की थी।
पूर्व में अंबाला पुलिस ने असरगंज से सोना और हवेली खड़गपुर क्षेत्र के मधुबन दरियापुर गांव से जमीन में गाड़े गए जेवरात बरामद किया था।
इस मामले में अब तक कई लोगों की भी गिरफ्तारी पहले हो चुकी है। हवेली खड़गपुर थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि अंबाला पुलिस स्वर्णकार राहुल को गिरफ्तार किया है। उससे पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें-
Bihar Police: पुलिस महकमा फिर हुआ शर्मसार, बेगूसराय में दारोगा की गंदी करतूत; अब SP ने लिया एक्शन
Bihar News: दुष्कर्म केस में 20 साल की सजा, HC ने 57 मिनट की ऑडियो क्लिप सुनी तो 'वो' निर्दोष निकला
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।