Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेलर का आतंक, कैदी को गर्म सलाखों से दागा

    By Ravi RanjanEdited By:
    Updated: Wed, 22 Mar 2017 03:16 PM (IST)

    मुंगेर जेल में आर्म्स एक्ट में बंद कैदी ने जेलर पर पैसे लेने का आरोप लगाया है। उसने कहा कि पैसे न देने पर जेलर बुरी तरह से पिटाई करते हैं।

    Hero Image
    जेलर का आतंक, कैदी को गर्म सलाखों से दागा

    मुंगेर [जेएनएन]। आर्म्स एक्ट मामले में जेल में बंद कैदी पप्पू सिंह ने मुंगेर मंडल कारा के जेलर निर्मल कुमार प्रभाकर पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में परिवाद दर्ज कराया है। दर्ज परिवाद में कैदी पप्पू सिंह ने कहा है कि जेलर उनसे एक हजार रूपये प्रतिमाह की मांग करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पप्पू सिंह ने बताया कि पैसे देने में असमर्थता जताने पर 20 मार्च की शाम जेलर ने अपने कक्ष में बुलाकर मेरी बुरी तरह पिटाई कर दी। मारपीट के क्रम में जेलर ने उन्हें गर्म सलाखों से दाग दिया। वे गिड़गिड़ाते रहे लेकिन जेलर ने निर्ममतापूर्वक उनकी पिटाई करते रहे। साथ ही इलाज कराने से भी मना कर दिया।

    पप्पू ने परिवाद में आरोप लगाते हुए कहा कि जेलर की संलिप्तता से जेल के अंदर न सिर्फ गांजा व सिंगरेट की बिक्री होती है बल्कि मोबाइल तक अंदर पहुंचाया जाता है।

    यह भी पढ़ें:  राजद के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह समेत 19 के शस्त्र लाइसेंस निलंबित

    इधर, परिवाद दर्ज होने की जानकारी मिलते ही कारा प्रशासन की ओर से कैदी पप्पू को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक ने उनकी इलाज के बाद आवश्यक सलाह दिए।

    इधर, इस संबंध में पूछे जाने पर जेलर निर्मल कुमार प्रभाकर ने कैदी के आरोप को सिरे से नकारते हुए कहा कि कैदी पप्पू सिंह द्वारा जेल के अंदर सिगरेट बेचने की जानकारी मिली थी। जिस संबंध में उससे पूछताछ की गई। सोमवार की शाम वार्ड में बंद करने के दौरान कैदी पप्पू व कारापाल के बीच आपसी झंझट हुआ था। जिस दौरान दोनों के बीच मारपीट हुई थी।

    यह भी पढ़ें: बहू पर गलत नजर रखने के आरोप में राजद नेता गिरफ्तार, जानिए मामला