Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Tarapur Election 2025 Voting: तारापुर में 11 बजे तक 30 प्रतिशत मतदान, SP की हत्या के बाद भीम बांध में 20 वर्ष बाद वोटिंग

    By Ram Prawesh Singh Edited By: Alok Shahi
    Updated: Thu, 06 Nov 2025 11:49 AM (IST)

    Tarapur Chunav 2025 Voting: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में 6 नवंबर, गुरुवार को मतदान हो रहा है। मुंगेर जिले के तारापुर विधानसभा क्षेत्र में ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    Tarapur Chunav 2025 Voting: तारापुर विधानसभा क्षेत्र में आज वोट डाले जा रहे हैं।

    संवाद सहयोगी, हवेली खड़गपुर (मुंगेर)। Tarapur Chunav 2025 Voting तारापुर में 11 बजे तक 30 प्रतिशत मतदान हुआ है। मुंगेर जिले के तीन विधानसभा में चुनाव शांतिपूर्ण मतदान हो रहा है, वही नक्सल प्रभावित क्षेत्र के सात मतदान केंद्र पर बीस वर्षो के बाद इस बार मतदाता मतदान कर रहे है ,मतदाताओं में उत्साह देखा जा रहा है। पूर्व से नक्सल प्रभावित मतदान केंद्रों पर  केंद्रीय पुलिस बल की तैनाती की गई है। तारापुर विधानसभा के  नक्सल प्रभावित भीम बांध बूथ संख्या 310 ( वन विभाग विश्रामलय) में मतदाता मतदान करने के लिए पहुंच रहे है, इस मतदान केंद्र पर 374 मतदाता है, जिसने 170 महिला और 204 पुरुष मतदाता है।

    एसपी केसी सुरेंद्र बाबू की हत्या के बाद भीम बांध में 20 वर्ष बाद मतदान 

    बीस वर्ष के बाद  पहली बार अपने गांव में मतदान केंद्र बनाए जाने के बाद  मतदान करने पहुंचे 81 वर्षीय बुजुर्ग मतदाता विशुन देव सिंह ने बताया की 2005 से पहले हम लोग अपने गांव में मतदान करते थे लेकिन नक्सली घटना  होने के कारण  सुरक्षा को देखते हुए चुनाव आयोग ने  गांव से बीस किलोमीटर दूर मतदान केंद्र बनाया जाता था जिसके कारण प्रशासन वाहन या टमटम से हम लोगो को मतदान केंद्र पर मतदान कराने के लिए  ले जाते थे जिसके कारण गांव की बुजुर्ग महिला पुरुष और घरेलू महिला मतदान केंद्र पर नहीं जाती थी जिसेस मतदान प्रतिशत कम होता था।

    नक्सलियों ने एसपी सहित सात जवानों को बारूदी सुरंग में उड़ाया था

    विशुनदेव ने बताया की बीस वर्षो के बाद आज गांव में मतदान हो रहा है। हमलोग बहुत खुश है इसके लिए चुनाव आयोग और सरकार को धन्यवाद देते है । पहली बार मतदान कर रहे इस गांव के युवा मतदाता बादल प्रताप ने बताया की बीस वर्षो के पहली बार गांव में मतदान हो रहा है और मतदान कर हम बहुत खुश है ।उन्होंने कहा की दो साल पूर्व ही में 18 वर्ष का हो गया था लेकिन गांव से बाहर मतदान केंद्र बनाए जाने के कारण मतदान करने नही जाते थे लेकिन इस बार मतदान कर हम बहुत खुश है।

    दिलखुश ने बताया की गांव में मतदान होने से इस इलाके में रोजगार का अवसर होंगे ।उन्होंने कहा नक्सल प्रभावित होने के कारण इस इलाके में शिक्षा की कमी है शिक्षा को कोई अच्छी व्यस्था नही है और उच्च शिक्षा पाने के लिए कोसो दूर जाना पड़ता है।हमलोग की मांग है की सरकार का इस और  ध्यान देंगे। वही महिला मतदाता नीलम देवी बताती है इस बार गांव में मतदान केंद्र बनाए जाने के कारण कई साल बाद हमलोग मतदान कर अच्छा लग रहा है। सेक्टर मजिस्ट्रेट अशोक कुनार ने बताया की इस इलाके में  बीस वर्षो के बाद मतदान हो रहे है मतदाता बहुत ही खुश नजर आ रहे है और मतदान कर रहे है, उन्होंने कहा की मतदान केंद्रों पर  केंद्रीय पुलिस की तैनाती की गई है जगह जगह पेट्रोलिंग की जा रही है।

    बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में 6 नवंबर, गुरुवार को मतदान हो रहा है। मुंगेर जिले के तारापुर विधानसभा क्षेत्र में आज वोट डाले जा रहे हैं। मतदान के लिए वोटरों में उत्साह है। सबके मन में यही सवाल है कि मतदान के दौरान किसका सिक्का चलेगा और कौन बैकसीट पर नजर आएगा। हालांकि, पिछले चार चुनावों में इन विधानसभा क्षेत्र से जदयू सीट जीतती आई है।

    इस बार यह सीट एनडीए गठबंधन में भाजपा के हिस्से में आई है। भाजपा ने अपने पार्टी के कद्दावर नेता और बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को मैदान में उतारा है। जबकि महागठबंधन ने राजद के उम्मीदवार अरुण साह को चुनाव मैदान में उतारा है। अरुण साह पिछले चुनाव में 3852 वोट से हार गए थे। जेडीयू के उम्मीदवार राजीव कुमार सिंह ने इन्हें पराजित किया था। राजीव कुमार सिंह को 79090 मत प्राप्त किया था, वहीं अरुण कुमार साह को 75238 मत मिला था।

    तारापुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत हवेली खड़गपुर क्षेत्र के कुल सात पंचायत और एक नगर परिषद क्षेत्र शमिल है। जिसमें दरियापुर दो, पश्चिमी रमनकाबाद, मझगांय, पूर्वी रमनकाबाद, दरियापुर एक, गंगटा, मरादे पंचायत शामिल है। वही नगर परिषद में 25 वार्ड शामिल हैं। जिसमें 72,395 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिसमें पुरुष मतदाता 38,675, महिला मतदाता 33,714 थर्ड जेंडर छह हैं। कुल 88 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें 48 नक्सल बुथ , 23 संवेदनशील और 17 सामान्य बूथ बनाए गए। इसके अलावे नौ सेक्टर और पांच क्लस्टर प्वाइंट है।