Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shravani Mela 2025: सुल्तानगंज से थोड़ी ही दूरी पर मिलेगी टेंट सिटी, कांवड़ियों को फ्री में मिलेंगी कई सुविधाएं

    By Kumar Manoj Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Sun, 06 Jul 2025 03:32 PM (IST)

    असरगंज में 11 जुलाई से शुरू हो रहे श्रावणी मेला की तैयारियां जोरों पर हैं। कांवरिया पथ पर जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग द्वारा टेंट सिटी का निर्माण किया गया है जिसमें बिजली पानी शौचालय जैसी मुफ्त सुविधाएं उपलब्ध हैं। टेंट सिटी में चार सौ कांवरियों के विश्राम करने की व्यवस्था है। मेला क्षेत्र में स्वास्थ्य शिविर और पुलिस कैंप भी लगाए जा रहे हैं।

    Hero Image
    असरगंज में 11 जुलाई से शुरू हो रहे श्रावणी मेला की तैयारियां जोरों पर हैं। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, असरगंज (मुंगेर)। 11 जुलाई से शुरू हो रहे श्रावणी मेला में अब चार दिन शेष रह गए हैं। इस बीच सरकारी व गैर सरकारी समेत हर स्तर पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

    असरगंज प्रखंड के कमराय स्थित जिला प्रस्थान स्थल से लेकर संग्रामपुर के कुमरसार तक कांवरिया पथ पर कुछ तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कुछ को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

    इस बीच असरगंज खूब लाल महाविद्यालय के खेल मैदान में कांवरिया की सुविधा के लिए बनाया गया टेंट सिटी लगभग बनकर तैयार हो गया है। इस टेंट सिटी में एक साथ चार सौ कांवरिया विश्राम कर सकेंगे। रैन बसेरा व टेंट सिटी में कांवरिया मुफ्त सेवा का लाभ उठा सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां कांवरिया की सुविधा के लिए 24 घंटे बिजली, शुद्ध पेयजल, शौचालय, स्नानागार व रात्रि विश्राम की सुविधा है। पर्यटन विभाग द्वारा चार सौ बेड की क्षमता वाले बनाए गए दो टेंट आकर्षण का केंद्र हैं। कला संस्कृत विभाग व जिला प्रशासन की ओर से यहां महाशिविर का भी आयोजन किया जा रहा है।

    पर्यटन विभाग के ठेकेदार टुनटुन सिंह ने बताया कि नौ जुलाई तक टेंट सिटी को अंतिम रूप दे दिया जाएगा। वहीं, पूर्व की भांति पैदल कांवर यात्रा पर देवघर जाने वाले कांवरियों की संख्या जानने के लिए गिनती की मशीनें लगाई जा रही हैं।

    बता दें कि श्रावणी मेला के दौरान जिले के तारापुर अनुमंडल के तीनों प्रखंडों से लाखों लोग गुजरेंगे। इनमें असरगंज के छह, तारापुर के आठ और संग्रामपुर के 12 किलोमीटर कांवरिया पथ पर सरकारी व गैर सरकारी व्यवस्था को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

    सरकारी स्वास्थ्य शिविर, पुलिस कैंप व गैर सरकारी संगठनों के शिविर बनाए जा रहे हैं।