Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lok Sabha Election : चुनाव ड्यूटी वाले वाहनों के रेट फाइनल, स्कॉर्पियो के मिलेंगे 1900 रुपये, देखें पूरी किराया सूची

    Updated: Wed, 13 Mar 2024 07:39 PM (IST)

    Lok Sabha Election Duty Vehicle Rate List लोकसभा चुनाव के लिए बिहार में तैयारी तेजी से चल रही हैं। इसी क्रम में बुधवार को मुंगेर जिले में जिला परिवहन विभाग ने चुनाव ड्यूटी में लगाए जाने वाले वाहनों की किराया की नई दरें जारी कर दी है। जारी हुई सूची के अनुसार स्कॉर्पियो मालिकों को 1900 रुपये मिलेंगे। आयोग ने इस बार किराया 30 फीसदी बढ़ाया है।

    Hero Image
    Lok Sabha Election : चुनाव ड्यूटी वाले वाहनों के रेट फाइनल, स्कॉर्पियो के मिलेंगे 1900 रुपये, देखें पूरी किराया सूची

    संवाद सहयोगी, मुंगेर। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। परिवहन विभाग ने चुनाव कार्य में लगाए जाने वाले वाहनों के लिए मार्गदर्शिका जारी कर दी है।

    बिहार सरकार के परिवहन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने परिवहन विभाग को निर्देश दिया है। लोकतंत्र के महापर्व के लिए जिन वाहनों को ड्यूटी में लगाई जाएगी, उनके मालिकों को पिछले लोकसभा चुनाव के मुकाबले अधिक किराया मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिग्रहित किए गए पेट्रोल और डीजल वाहनों के लिए किराया अलग-अलग होगा। आयोग की ओर से नई दरों की घोषणा कर दी गई है।

    जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से तैयारियां तेज हैं। चुनाव कराने के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट व अन्य अधिकारियों को वाहनों की जरूरत को पूरा करने के लिए परिवहन विभाग की ओर से चार पहिया व कामर्शियल वाहन स्वामियों को नोटिस भेजा जा रहा है।

    उम्मीद है कि जिले स्तर पर 3500 से अधिक वाहनों को चुनावी ड्यूटी में लगाया जाएगा। निर्वाचन कार्य के लिए अधिग्रहित किए जाने वाहनों के लिए किराया दर निश्चित किया है।

    2024 में वाहनों को प्रतिदिन के हिसाब से भुगतान होने वाली राशि में 30 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। तेल और ईंधन के लिए अलग से जिला निर्वाचन के आदेश पर प्रतिदिन वाहनों को कूपन उपलब्ध कराया जाएगा।

    जिला परिवहन विभाग के शैलेंद्र कुमार अलवेला ने बताया कि चुनावी प्रक्रिया पूरी कराने के लिए 3500 वाहनों की आवश्यकता है।

    वाहन दर
    बस 50 सीट 3500
    बस 40 सीट 3200
    मिनी बस 23 सीट 2500
    मैक्सी, विंगर 2000
    छोटी कार सामान्य 1000
    छोटी कार वातानुकूलित 1100
    ट्रैक्टर, कमांडर, जिप्सी 1000
    बोलेरो, सूमो, मार्शल 1200
    जाइलो, बोलेरो, सूमो 1500
    स्कॉर्पियो, क्वालिस 1900
    इनोवा, सफारी वातानुकूलित 2100
    विक्रम, मैजिक, मिनीडोर 900
    ओमनी, फोर्स, मेटाडोर 900
    आटो रिक्शा, ई-रिक्शा 700
    मोटर साइकिल 350
    भारी मालवाहक 2500
    ट्रैक्टर-ट्रेलर 1000

    खाते में भेजी जाएगी वाहनों की राशि

    लोकसभा चुनाव में अधिग्रहित किए गए पेट्रोल और डीजल वाहनों के स्वामिय, एजेंसियों को अधिग्रहित किए जाने वाले वाहन का भुगतान राशि इलेक्ट्रॉनिक माध्यम आरटीजीएस, एनईएफटी के माध्यम से किया जाएगा।

    किराया भुगतान के लिए वाहन स्वामी का नाम, खाता संख्या, बैंक का नाम, शाखा का नाम, आईएफएससी कोड संबंधित कागजात वाहन कोषांग में जमा कराना होगा। गलत सूचना मिलने की स्थिति में गलत भुगतान होने पर सारी जवाबदेही वाहन मालिक की होगी।

    लोकसभा चुनाव के लिए दर की हुई घोषणा

    लोकसभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग की ओर से नई दरों की घोषणा कर दी गई है। यह दरें वर्तमान लोकसभा चुनाव तक ही लागू रहेंगी। - शैलेंद्र कुमार अलबेला, डीटीओ, मुंगेर

    यह भी पढ़ें

    Chirag Paswan: चिराग ने चाचा के सवाल पर चतुराई से दिया ये जवाब, NDA में डील फाइनल तो हुई मगर...

    'CAA से क्यों हो रहा पेट में दर्द...', BJP सांसद ममता बनर्जी-अरविंद केजरीवाल और असदुद्दीन ओवैसी पर भड़के

    comedy show banner