Bihar Politics: 'कोई आपको पैसा देता है तो...', PK की जनता को सलाह; नीतीश-मोदी पर साधा निशाना
जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने मुंगेर में नीतीश और मोदी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दोनों मिलकर जनता को ठग रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने वोट की ताकत को पहचानें और उन नेताओं को वोट न दें जिन्होंने उनके बच्चों को बेरोजगार बनाया है। प्रशांत किशोर ने कहा कि जन सुराज की सरकार बनने पर बिहार से युवाओं का पलायन रुकेगा।

संवाद सहयोगी, जमालपुर (मुंगेर)। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में नीतीश और नरेन्द्र मोदी की सरकार चल रही है। सभी मिलकर जनता को ठग रहे हैं। राज्य की जनता पांच किलो अनाज देकर प्रधानमंत्री को वोट कर रही है। बिहार का नाश कर गुजरात का विकास कर रहे हैं। वहीं, मुख्यमंत्री जात-समुदाय के नाम पर जनता को गुमराह कर रहे हैं, इसलिए जातिगत गणना करवा रहे हैं।
पीके ने आगे कहा कि अब समय आ गया है अपने वोट की महत्वता को समझें। प्रशांत किशोर बुधवार को जमालपुर के रेलवे फुटबॉल मैदान रामपुर में बिहार बदलाव सभा को संबाेधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जनता को अपने बच्चों के भविष्य के लिए कोई चिंता नहीं है, इसलिए कोई दूसरा उनके बच्चों के भविष्य की चिंता नहीं करता।
पीके ने कहा कि जिन्होंने आपके बच्चे को बेरोजगार बनाया है उन्हें वोट मत दीजिए। कोई आपको पैसा देता है तो आप ले लीजिए बदले में वोट का सौदा मत कीजिए। उन्होंने कहा कि चाय बेचने वाला आज देश का प्रधानमंत्री बन गया। गाय-भैंस चराने वाला बिहार का राजा बन गया।
उन्होंने कहा कि जन सुराज की सरकार बनने पर बिहार से युवाओं का पलायन और बदहाली दूर होगी। प्रधानमंत्री विकास की बात नहीं कर रहे हैं, वह सिर्फ राम मंदिर निर्माण कराने की बात करते हैं। यहां के मजदूरों को बाहर जाकर काम करते हुए देखना आप लोगों को अच्छा लगता है। आप अपने बच्चों की चिंता नहीं करेंगे तो कोई दूसरा आपके बच्चों की चिंता नहीं करेगा। जिन नेताओं ने आपके बच्चों का बुरा हाल किया उसे माफ नहीं करें।
इधर, रेलवे मैदान में बिना अनुमति लिए सभा किए जाने पर रेल प्रशासन ने कार्रवाई का मन बना लिया है। कार्यक्रम स्थल पर आरपीएफ और रेलवे की विजिलेंस पदाधिकारी भी गतिविधियों को भांप रहे थे।
जमालपुर आरपीएफ पोस्ट के इंस्पेक्टर सुजीत कुमार यादव ने बताया कि बिना एनओसी और अनुमति लिए सभा की गई है। आरपीएफ ने लोगों को चिह्नित कर लिया है, केस किया जाएगा। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष योगेंद्र मंडल, संचालन अनिकेत रंजन ने की। इस मौके पर वरीय नेता प्रीतम सिंह, कुंवर चंद्रेश, प्रो. राजीव नयन, राकेश गोप, अंजली कुमारी, राकेश कुशवाहा, बबीता देवी, मु.मुकीम, अमित सागर सहित कई थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।