Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंगेर से किसी भी शहर जाने के लिए उपलब्ध होगी ऑनलाइन टिकट की सुविधा, इस दिन से शुरू होगी बुकिंग

    Updated: Thu, 14 Aug 2025 01:07 PM (IST)

    बिहार राज्य पथ परिवहन निगम 18 अगस्त से ऑनलाइन टिकट बुकिंग शुरू करने जा रहा है। यात्री बीएसआरटीसी की वेबसाइट और ऐप के माध्यम से टिकट बुक कर सकेंगे। मुंगेर से पटना पूर्णिया नवादा जमुई आदि शहरों के लिए यह सुविधा उपलब्ध होगी। डिजिटल भुगतान के विकल्प भी मौजूद रहेंगे जिससे यात्रियों को सुविधा होगी और बीएसआरटीसी की आय में वृद्धि होगी।

    Hero Image
    मुंगेर से किसी भी शहर जाने के लिए ऑनलाइन टिकट बुंकिग की होगी शुरुआत। फाइल फोटो

    संवाद सहयोगी, मुंगेर। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (बीएसआरटीसी) यात्रियों की सुविधा के लिए जल्द ही एक नई पहल की शुरूआत होने जा रहा है। 18 अगस्त से बीएसआरटीसी बसों में यात्रा के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा शुरू हो जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिजिटल इंडिया के तहत यात्रा को और सुगम बनाने की दिशा में यह कदम महत्वपूर्ण माना जा रहा है। परिवहन निगम के प्रबंधक विजय कुमार ने बताया 16 अगस्त से ई-टिकटिंग का शुभारंभ कर दिया जाएगा।

    नई व्यवस्था के तहत यात्री बीएसआरटीसी की आधिकारिक वेबसाइट और मोबाइल ऐप के जरिए अपनी सीट पहले से बुक करा सकेंगे। इसके अलावा, यह सुविधा अन्य लोकप्रिय ऑनलाइन टिकटिंग प्लेटफॉर्म वर्ल्डलाइन पोर्टल पर भी उपलब्ध होगी।

    इस व्यवस्था से यात्रियों को काउंटर पर कतार में नहीं लगना पड़ेगा, जिससे समय की बचत होगी। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन बुंकिग की यह सुविधा मुंगेर से पटना, पूर्णिया, नवादा, जमूई सहित अन्य शहरो के लिए चलने वाली डीलक्स और साधारण बसों सहित सभी रुटों पर लागू होगी।

    यात्रियों को यूपीआई, डेबिट व क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग जैसे डिजिटल भुगतान विकल्पों के जरिए भुगतान करने की सुविधा भी मिलेगी। इस पहल से न केवल यात्रियों की सुविधा बढ़ेगी, बल्कि बीएसआरटीसी की आय में भी वृद्धि होने की उम्मीद है।

    अधिकारियों का कहना है कि यह कदम बिहार में सार्वजनिक परिवहन को और आधुनिक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

    यह भी पढ़ें- Train Cancelled: इस रूट के यात्री ध्यान दें, ऑटोमेटिक सिग्नलिंग के कारण दर्जनों ट्रेनों का बदला रूट; देखें List