Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Train Cancelled: इस रूट के यात्री ध्यान दें, ऑटोमेटिक सिग्नलिंग के कारण दर्जनों ट्रेनों का बदला रूट; देखें List

    Updated: Thu, 14 Aug 2025 12:19 PM (IST)

    गोरखपुर-गोंडा रेलखंड पर ऑटोमेटिक सिग्नलिंग प्रणाली शुरू होने से कई ट्रेनों के रूट बदल गए हैं। छपरा-बाराबंकी रेल कार्य के चलते 18 अगस्त को ब्लॉक रहेगा जिससे कुछ ट्रेनें रद रहेंगी और कुछ परिवर्तित मार्गों से चलेंगी। दरभंगा मुजफ्फरपुर और गुवाहाटी से चलने वाली कई महत्वपूर्ण ट्रेनें बदले हुए रूट से गुजरेंगी। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि अपनी यात्रा से पहले ट्रेनों की स्थिति जांच लें।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। गोरखपुर-गोंडा रेलखंड स्थित गोविंदनगर-टिनिच-गौर-बभनान के बीच ऑटोमेटिक सिगनलिंग प्रणाली का कमीशनिंग किया जा रहा है। इसको लेकर नॉन इंटरलाकिंग किया जा रहा है।

    इसको लेकर करीब दो दर्जन से अधिक ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तित किया गया है। पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र के अनुसार छपरा से बाराबंकी के बीच रेल कार्य को लेकर 18 अगस्त को ब्लॉक लिया जाएगा। इस दौरान कई ट्रेनें रद रहेगी और कई ट्रेन बदले हुए रूट से चलेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेनें

    • दरभंगा से 18 अगस्त को चलने वाली 12565 दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोण्डा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जाएगी।
    • मुजफ्फरपुर से 18 एवं 19 अगस्त को चलने वाली 12557 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार सप्तक्रांति एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोण्डा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर- बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जाएगी।
    • गुवाहाटी से 17 अगस्त को चलने वाली 15655 गुवाहाटी-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोण्डा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जाएगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव खलीलाबाद एवं बस्ती स्टेशनों पर नहीं होगा।
    • जयनगर से 18 अगस्त को चलने वाली 14673 जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोण्डा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव खलीलाबाद, बस्ती, बभनान, मनकापुर स्टेशनों पर नहीं होगा।
    • 02569 दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल और बरौनी से 18 एवं 19 अगस्त को चलने वाली 02563 बरौनी-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोण्डा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जायेगी।  मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव बस्ती स्टेशन पर नहीं होगा।
    • भागलपुर से 18 अगस्त, को चलने वाली 09452 भागलपुर-गांधीधाम स्पेशल निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोण्डा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव बस्ती स्टेशन पर नहीं होगा।
    • काठगोदाम से 18 अगस्त को चलने वाली 13020 काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोण्डा-बस्ती-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव मनकापुर, बभनान, बस्ती एवं खलीलाबाद स्टेशन पर नहीं होगा।
    • गोमतीनगर से 18 अगस्त को चलने वाली 15078 गोमतीनगर-कामाख्या एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोण्डा-बस्ती-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव बस्ती स्टेशन पर नहीं होगा।
    • आनन्द विहार टर्मिनल से 18 अगस्त को चलने वाली 12558 आनन्द विहार-मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोण्डा-बस्ती-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी।
    • आनंद विहार से 18 अगस्त को चलने वाली 15274 आनन्द विहार टर्मिनस- रक्सौल सत्याग्रह एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोण्डा-बस्ती-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव मनकापुर, मसकनवा, बभनान, गौर, बस्ती एवं खलीलाबाद स्टेशनों पर नहीं होगा।
    • अमृतसर से 18 अगस्त, को चलने वाली 15212 अमृतसर-दरभंगा जननायक एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोण्डा-बस्ती-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव बस्ती स्टेशन पर नहीं होगा।

    पुनर्निर्धारित कर चलायी जाने वाली ट्रेनें

    • आनंद विहार टर्मिनल से 18 अगस्त को चलने वाली 14010 आनन्द विहार टर्मिनस-बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस आनन्द विहार टर्मिनल से 150 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी।
    • कटिहार से 18 अगस्त को चलने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस कटिहार से 120 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी। 

    नियंत्रित कर चलायी जाने वाली ट्रेन

    • अमृतसर से 18 अगस्त को चलने वाली 15532 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस मार्ग में 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।

    बभनान स्टेशन पर अस्थाई रूप से नहीं दिया जाएगा ठहराव

    • ग्वालियर से 18 अगस्त को चलने वाली 11123 ग्वालियर-बरौनी मेल, 11124 बरौनी-ग्वालियर मेल, 15203 बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस, 15274 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल सत्याग्रह का ठहराव बभनान स्टेशन पर नही दिया जायेगा।
    • बांद्रा टर्मिनस से 17 अगस्त को चलने वाली 19037 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी अवध एक्सप्रेस, 13020 काठगोदाम-हावड़ा बाध एक्सप्रेस का ठहराव बभनान स्टेशन पर नहीं दिया जायेगा।
    • लखनऊ से 18 अगस्त को चलने वाली 15204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस, 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस अवध एक्सप्रेस का ठहराव बभनान स्टेशन पर नही दिया जायेगा।

    गौर स्टेशन पर अस्थाई रूप से ठहराव नहीं दिया जाएगा

    • बांद्रा टर्मिनस से 17 अगस्त को चलने वाली 19037 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी अवध एक्सप्रेस तथा बरौनी से 18 अगस्त को चलने वाली 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस अवध एक्सप्रेस का ठहराव गौर स्टेशन पर नहीं दिया जायेगा।
    • रक्सौल से 18 एवं 19 अगस्त को चलने वाली 15273 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस सत्याग्रह एक्सप्रेस का ठहराव गौर स्टेशन पर नहीं दिया जायेगा।