Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्राली से जलस्तर देखने गए डीआरएम, सुपर सहित कई ट्रेनें रद, यात्रियों को पूरा रिफंड

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 14 Aug 2021 07:33 PM (IST)

    मुंगेर। गंगा के बढ़ते जलस्तर ने ट्रेनों के पहिए पर ब्रेक लगा दिया है। जमालपुर-भागलपुर के बी

    Hero Image
    ट्राली से जलस्तर देखने गए डीआरएम, सुपर सहित कई ट्रेनें रद, यात्रियों को पूरा रिफंड

    मुंगेर। गंगा के बढ़ते जलस्तर ने ट्रेनों के पहिए पर ब्रेक लगा दिया है। जमालपुर-भागलपुर के बीच रेलवे पुल पर जलस्तर डेंजर जोन से पार करने पर रेल परिचालन बंद कर दिया है। रेलवे ने सुपर सहित आधा दर्जन ट्रेनों को रद कर दिया है। रद की गई ट्रेनों में आरक्षण करा चुके यात्रियों का पूरा रिफंड दिया गया। जमालपुर स्टेशन पर भागलपुर, साहिबगंज, मालदा जाने वाले यात्री फंस गए। ऐसे में यात्रियों ने शोर-शराबा भी किया। कई यात्री निजी वाहन करके भागलपुर तक गए। मालदा डीआरएम भी बरियापुर-रतनपुर के बीच पुलियों को देखने पहुंचे। टीम के साथ ट्राली से पुल से जलस्तर का जायजा लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ----------

    आज दूसरे रूट से जाएगी विक्रमिशला, एलटीटी सहित कई ट्रेनें

    ट्रेन परिचालन बंद होने के कारण रेलवे ने कई ट्रेनों का रूट बदल दिया है। शनिवार को आनंद विहार टर्मिनल से चली विक्रमिशला एक्सप्रेस रविवार को किऊल-जसीडीह-बांका के रास्ते भागलपुर पहुंचेगी। एलटीटी एक्सप्रेस भी इसी रूट से जाएगी। गया-हावड़ा एक्सप्रेस झाझा-किऊल, डाउन फरक्का बरौनी-कटिहार के रास्ते परिचालन किया गया।

    ----------

    कटिहार-बरौनी के रास्ते गई फरक्का एक्सप्रेस

    मालदा-दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस अप और डाउन में बदले रूट कटिहार-बरौनी के रास्ते गई। अप में सुपर एक्सप्रेस को भागलपुर स्टेशन पर रोक दिया। सुपर एक्सप्रेस का खाली रैक किऊल के रास्ते हावड़ा के लिए रवाना किया गया।

    ----------

    आज जमालपुर से चलेगी दो इंटरसिटी

    भागलपुर-दानापुर और मालदा-किऊल इंटरसिटी को जमालपुर में ही रोक दिया गया है। दोनों गाड़ियां रविवार को जमालपुर जंक्शन से ही दानापुर और किऊल के लिए चलेगी।

    ----------

    वाहन चालकों की चांदी

    ट्रेन परिचालन बंद होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। ऐसे में भागलपुर, सुल्तानगंज जाने वाले यात्री सड़क मार्ग से गए। कोई आटो रिजर्व करके गए तो कई चार पहिया। स्टेशन के टैक्सी स्टैंड वालों की चांदी रही। मनमाना किराया वसूल किया गया। लाचार होकर यात्री ज्यादा पैसा देकर जाना पड़ा।