Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Munger News: सेप्टिक टैंक की सेटरिंग खोलने घुसे मजदूर की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

    Updated: Fri, 15 Aug 2025 08:19 PM (IST)

    मुंगेर के कासिम बाजार थाना क्षेत्र में एक निर्माणाधीन मकान के सेप्टिक टैंक में दम घुटने से एक मजदूर अरुण कुमार की मौत हो गई। एक अन्य मजदूर संटू यादव गंभीर है। परिजनों ने गृह स्वामी धर्मेंद्र कुमार पर हत्या का आरोप लगाया है। अरुण कुमार अपने परिवार का एकमात्र सहारा था।

    Hero Image
    सेप्टिक टैंक में घुसे मजदूर की दम घुटने से मौत

    संवाद सहयोगी, मुंगेर। कासिम बाजार थाना के पुरानी गंज स्थित निर्माणाधीन मकान के सेप्टिक टैंक से सेंटरिग खोलने अंदर घुसे दो मजदूरों में से एक की दम घुटने से मौत हो गई। दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है।

    मृतक अरुण कुमार ( 45) मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शंकरपुर का रहने वाला है। वहीं तौफिर निवासी संटू यादव की हालत गंभीर है, जिसका इलाज निजी क्लीनिक में चल रहा है।

    स्वजन ने सीधा आरोप गृह स्वामी धर्मेंद्र कुमार पर लगाते हुए कहा कि यह हादसा नहीं हत्या है। गृह स्वामी के द्वारा सोची समझी साजिश के साथ कि गई घटना है। स्वजन ने बताया गृह स्वामी के खिलाफ थाना को लिख कर दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परिवार का अकेला सहारा था अरुण

    स्वजन ने बताया अरुण के सहारे ही परिवार का पालन पोषण हो रहा था। वह अपने पीछे दो जवान लड़की, एक लड़का और पत्नी को छोड़ गए। पुरानीगंज स्थित शिक्षक धर्मेंद्र कुमार के निर्माणाधीन आवास के साथ-साथ बनाए गए सेप्टिक टैंक का सेटरिंग खोलने के लिए सुबह 9.30 बजे ठेकेदार संजय कुमार के कहने पर शंकरपुर के अरुण कुमार व तौफिर गांव के शटू कुमार पहुंचे।

    दोपहर बाद सेप्टिक टैंक का सेटरिग खोलने अंदर प्रवेश किया। कुछ देर तक हलचल नहीं होने पर तीसरा मजदूर रस्सी के सहारे अंदर प्रवेश किया और दोनों को बेहोश देखकर चिल्लाया।

    इसके बाद लोग उसको बचाने के जुगत में जुट गए और तब तक अरुण कुमार का शरीर पूरी तरह अकड़ गया था। दूसरे मजदूर की हालत गंभीर देख स्टैंड फैन की हवा और एक ओर से सेफ्टिक टैंक की दीवार को कटर से काटा गया।

    रस्सी के सहारे दोनों को बाहर निकाला

    जिससे टैंक के गैस का असर खत्म होने पर सेप्टिक टैंक में रस्सी के सहारे उतर कर दोनों को बाहर निकाला गया। स्वजन अरुण को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

    कोतवाली पुलिस स्वजन से बयान लेने में जुटी है। इधर गृह स्वामी धर्मेंद्र कुमार ने बताया 15 अगस्त को लेकर ठेकेदार व मजदूरों को काम नहीं करने को कहा गया था।