Munger News जमालपुर रेलवे प्रशासन ने डीजल शेड के पास अतिक्रमण हटाने के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। इस पर लोगों ने नाराजगी जताई और वैकल्पिक व्यवस्था की मांग की। रेलवे अधिकारियों और लोगों के बीच नोकझोंक भी हुई। रेलवे ने अब सात दिनों का समय दिया है। अब देखने वाली बात होगी कि रेलवे की बातों को लोग कितना मानते हैं।
संवाद सूत्र, जमालपुर(मुंगेर)। Munger News: डीजल शेड स्थित रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण को लेकर रेल प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद दिखी। वहां अतिक्रमण कर रह रहे लोगों को 24 घंटे का अल्टीमेटम देकर जब आईओडब्लू एवं रेल प्रशासन के अधिकारी मंगलवार को वहां पहुंचे तो अतिक्रमण हटाने के सवाल पर लोगों के साथ नोक झोंक हुई।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
लोगों का कहना था कि कम समय के नोटिस में वे लोग नहीं हट सकते हैं। बहस के बाद रेल अधिकारी व अतिक्रमण करने वाले लोगों सात दिनों की मोहलत देकर उन्हें अतिक्रमण हटाने को कहा। रूप से रह रहे लोगों को हटाने के लिए पहुंचे थे जहां रेल प्रशासन एवं महिलाओं के बीच नोकझोंक भी हुई।
स्थानीय लोगों का कहना था कि हम लोगों को जगह खाली करने के लिए समय दिया जाए और हम लोग को रहने के लिए जमीन भी उपलब्ध कराया जाए।
वैकल्पिक व्यवस्था दें रेल प्रशासन
रेलवे की ओर से डीजल शेड के समीप पीट लाइन बिछाने का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। इस दौरान जब वहां रेलवे के अधिकारी अतिक्रमण हटाने पहुंचे तो रेलवे के इस फैसले से नाराज लोगों ने आपत्ति जताते वैकल्पिक व्यवस्था की मांग करते हुए नारेबाजी की।
प्रदीप तांती,गौरांग प्रसाद,ब्रह्मदेव बिंद,गौतम मांझी,राहुल कुमार,फंटूश मांझी,दुखनी देवी, विधनी देवी,अशोक शर्मा सहित अन्य ने बताया कि 13 लोगों को रेलवे द्वारा घंटे के अंदर अपना मकान खाली कर लेने का निर्देश जारी किया गया है।
ये भी पढ़ें
Ara News: आरा के रेल यात्रियों की बल्ले-बल्ले, मिली एक और स्पेशल ट्रेन; 2100 KM की दूरी करेगी तय
Indian Railway News: गर्मी की छुट्टियों में सफर होगा आसान, रेलवे चलाएगा 8 जोड़ी स्पेशल ट्रेन; यहां देखें लिस्ट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।