Ara News: आरा के रेल यात्रियों की बल्ले-बल्ले, मिली एक और स्पेशल ट्रेन; 2100 KM की दूरी करेगी तय
पूर्व मध्य रेलवे ने गर्मी की छुट्टी में यात्रियों की भीड़ को कम करने के लिए कई समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया है। गाड़ी संख्या 06211/12 मैसूर-दरभंगा साप्ताहिक समर स्पेशल 8 अप्रैल से 3 जून तक प्रत्येक मंगलवार को मैसूर से चलेगी और बेंगलुरु हुबली पुणे होते हुए दरभंगा पहुंचेगी। बता दें कि रेलवे ने अलग-अलग स्टेशनों से समर स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत की है।
जागरण संवाददाता, आरा। Ara News: दानापुर रेल मंडल के अंतर्गत आरा जंक्शन से आने व जाने वाली ट्रेनों में ग्रीष्म अवकाश में यात्रियों के अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए पूर्व मध्य रेल के द्वारा व इसके क्षेत्राधिकार से होकर कई समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है।
बेंगलुरु और मैसूर तक तय करेगी सफर
जिसमें गाड़ी संख्या 06211/12 मैसूर दरभंगा साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन 8 अप्रैल से तीन जून तक प्रत्येक मंगलवार मैसूर से 20.30 बजे खुलकर 23.25 बजे बेंगलुरु अगले दिन 7.20 बजे हुबली, 18.50 बजे पुणे होकर शुक्रवार को एक बजे दीनदयाल उपाध्याय, 2.18 बजे बक्सर, 3.03 बजे आरा, 3.50 बजे पटना रुकते हुए 10 बजे दरभंगा पहुंचेगी।
वापसी में ट्रेन का टाइम टेबल
वहीं वापसी में प्रत्येक शनिवार को 15.45 बजे दरभंगा से खुलकर 20.10 बजे पटना, 21.03 बजे आरा, 21.48 बजे दीनदयाल उपाध्याय होते हुए सोमवार को 2.55 बजे पुणे, 14.35 बजे हुबली, 23.55 बजे बैंगलोर और मंगलवार को 3.00 बजे मैसूर पहुंचेगी।
8 अप्रैल से दानापुर समर स्पेशल ट्रेन
आरा के रास्ते दानापुर से पुणे अनारक्षित समर स्पेशल आठ अप्रैल से 24 जून तक प्रत्येक मंगलवार को पुणे से 19.55 बजे खुलकर बृहस्पतिवार को तीन बजे 5.08 बजे आरा रुकते हुए छह बजे दानापुर पहुंचेगी। वहीं, वापसी में प्रत्येक बृहस्पतिवार को दानापुर से 8.30 बजे खुलकर 9 बजे आरा रुकते हुए अगले दिन 17.35 बजे पुणे पहुंचेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (1)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।