Munger News: मुंगेर में 9वीं के छात्र की गोली मारकर हत्या, बगीचे में शव मिलने के बाद मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
Munger News Today बिहार के मुंगेर में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है जहां मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शंकरपुर के रहने वाले नौवीं कक्षा के छात्र चंदन कुमार (16) की गोली मार कर हत्या कर दी गई। चंदन रामलखन सिंह यादव उच्च विद्यालय का छात्र था। छात्र की सूचना मिलने के बाद परिवार में चीख-पुकार मच गई। पुलिस अब जांच में जुट गई है।
संवाद सहयोगी, मुंगेर। Munger Crime News: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शंकरपुर निवासी नौवीं कक्षा के छात्र चंदन कुमार (16) की हत्या गोली मार कर दी गई। गोली चंदन के सीने में लगी है। चंदन रामलखन सिंह यादव उच्च विद्यालय का छात्र था। चंदन का शव शुक्रवार की सुबह गांव से कुछ दूर स्थित बगीचा में मिला। सुबह में टहलने निकले ग्रामीणों ने शव देखकर परिवार वालों को सूचना दी।
सूचना के बाद सदर एसडीपीओ राजेश कुमार, प्रशिक्षु एएसपी सह मुफस्सिल थानाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह, विवेक राज और बड़ी संख्या में पुलिस पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। एफएसएल और डाग स्कावायड की टीम पहुंची। एफएसएल ने घटनास्थल के पास से खून का सैंपल एकत्र किया है। परिवार वालों ने चंदन के दो दोस्तों पर हत्या का आरोप मढ़ा है।
दोनों दोस्त सुधांशु कुमार और शुभम कुमार शंकरपुर का रहने वाला है। दोनों फरार है। छात्र के भाई छोटू कुमार ने पुलिस को बताया कि बुधवार की रात सुधांशु और शुभम के साथ चंदन निकला था। कुछ देर में घर वापस लौटने की बात कहीं थी।
रात में चली थी गोलियां, घर वाले रहे अनजान
Munger News: रात में गोलियां चलने की आवाज आई थी, लेकिन घर वालों को पता नहीं चल सका। शुक्रवार की सुबह गांव के लोग टहलने के लिए निकले तो गांव से कुछ दूर स्थित बगीचा में चंदन का शव देखा। शव मिलने की सूचना पर परिवार और गांव के लोग जुट गए। परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल रहा। चंदन के पिता संजय यादव बोरिंग मिस्त्री हैं।
चंदन नामक छात्र की हत्या हुई है। शव बगीचा में मिला है। एफएसएल और डाग स्कावयड की टीम जांच करने पहुंची थी। हत्या की वजह का पता नहीं चला है। परिवार वालों ने दो दोस्तों का नाम बताया है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।
-शैलेंद्र सिंह, प्रशिक्षु एएसपी सह थानाध्यक्ष मुफस्सिल
यह भी पढ़ें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।