Munger News: मुंगेर स्कूल में बच्चों से बर्तन धुलवाने पर बवाल, स्कूल पहुंचकर ग्रामीणों ने किया हंगामा
Munger News मुंगेर के एक स्कूल में बच्चों से बर्तन धुलवाने पर अभिभावकों ने हंगामा किया। आरोप है कि सर्वोदय मध्य विद्यालय में मध्याह्न भोजन के बाद बच्चों को बर्तन धोने के लिए मजबूर किया जाता है। इस घटना के बाद ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापक की शिकायत की और कार्रवाई की मांग की है। अधिकारियों ने मामले की जांच का आश्वासन दिया है।

संवाद सहयोगी, असरगंज (मुंगेर)। Munger News: सजुआ पंचायत स्थित सर्वोदय मध्य विद्यालय में बच्चों से ही एमडीएम का बर्तन धुलवाया जा रहा है। मध्याह्न भोजन के बाद बच्चे खुद से विद्यालय परिसर में लगाए गए चापाकल पर बर्तन धोते हैं।
गुरुवार को भी विद्यालय में एमडीएम खाने के बाद बच्चे चापानल पर जाकर बर्तन धोते दिखे। इसके बाद ग्रामीण व अभिभावक आक्रोशित हो गए। उन्होंने विद्यालय पहुंचकर इसका विरोध किया। मामले में अधिकारियों ने भी कार्रवाई की बात कही है।
प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार सिंह पर मनमानी का आरोप
बच्चें से नहीं लिया जाना है काम
यदि बच्चे से बर्तन धुलवाया जा रहा है तो इस मामले की जांच की जाएगी तथा प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। - असगर अली, डीईओ
नहीं होगा बर्दाश्त, दोषी नपेंगे
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।