Munger News: सुपर एक्सप्रेस में होने जा रहा बड़ा बदलाव, टिकट की मारामारी होगी खत्म; यात्रा होगी आसान
रेलवे ने 13071/13072 हावड़ा-जमालपुर-हावड़ा सुपर एक्सप्रेस में स्थाई तौर पर तीन अतिरिक्त कोच बढ़ाने का निर्णय लिया है। 27 अप्रैल से एक एसी थ्री टियर और ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, जमालपुर (मुंगेर)। Munger News: हावड़ा-जमालपुर-हावड़ा सुपर एक्सप्रेस में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने स्थाई तौर पर तीन अतिरिक्त कोच बढ़ाने का निर्णय लिया है। इस आशय की जानकारी मालदा रेल मंडल ने दी है।
इन्होंने बताया कि 13071/13072 हावड़ा जमालपुर हावड़ा एक्सप्रेस में 27 अप्रैल से तीन अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे इनमें से एक अतिरिक्त एसी थ्री टियर कोच और दो स्लीपर कोच है। यह कोच स्थाई तौर पर लगेंगे।
27 अप्रैल को हावड़ा से रवाना होने वाली सुपर एक्सप्रेस में इन कोचों को लगाया जाएगा। 28 अप्रैल से जमालपुर से यह सुविधा मिलेगी।
उन्होंने बताया कि पहले यह ट्रेन 19 कोच के साथ चलती थी पर अब यह ट्रेन 22 कोच के साथ चलेगी। इससे हावड़ा, वर्धमान, रामपुरहाट, साहिबगंज, भागलपुर, सुल्तानगंज और जमालपुर क्षेत्र के यात्रियों को काफी सहूलियत होगी।
ट्रेन में कोच बढ़ने से कई फायदे होते हैं
- अधिक कोच होने से अधिक यात्रियों को यात्रा करने का अवसर मिलता है, जिससे उनकी यात्रा अधिक आरामदायक हो जाती है।
- अतिरिक्त कोच होने से ट्रेन में भीड़भाड़ कम होती है, जिससे यात्रियों को अधिक आराम और सुविधा मिलती है।
- अधिक कोच होने से यात्रियों को अधिक जगह मिलती है, जिससे वे अपनी सीट पर आराम से बैठ सकते हैं और अपनी यात्रा का आनंद ले सकते हैं।
- अतिरिक्त कोच होने से ट्रेन की यात्री क्षमता बढ़ जाती है, जिससे अधिक लोगों को यात्रा करने का अवसर मिलता है।
- ट्रेन में कोच बढ़ने से यात्रियों की संतुष्टि बढ़ती है, क्योंकि उन्हें अधिक आराम और सुविधा मिलती है, जिससे उनकी यात्रा अधिक आनंददायक हो जाती है।
ये भी पढ़ें

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।