Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Munger News: भूल जाइए पुराना जमालपुर जंक्शन...., होने जा रहा बड़ा बदलाव; जल्द देखने को मिलेगा नया नजारा

    Updated: Fri, 31 May 2024 01:49 PM (IST)

    Munger News Today मुंगेर के जमालपुर के लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। दरअसल जमालपुर जंक्शन को पूरी तरह से बदलने की तैयारी है। जमालपुर जंक्शन का नया रूप देखने को मिलेगा। यहां पहुंचते ही आपको लगेगा कि आप योग नगरी में पहुंच गए हैं। डीआरएस विकास चौबे ने कहा कि लगातार इसकी निगरानी की जा रही है।

    Hero Image
    जमालपुर जंक्शन पर होने जा रहा बड़ा बदलाव (जागरण)

    संवाद सहयोगी, जमालपुर (मुंगेर)। Jamalpur News: जमालपुर जंक्शन पर पहुंचते ही यात्रियों को पता चलेगा कि वे योग नगरी में है। इसके लिए स्टेशन के दीवारों पर योग विद्या से संबंधित चित्र बनाए जाएंगें और योग के महत्व से अवगत कराने संबधी सामग्रियों को प्रदर्शित किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बदल जाएगा जमालपुर जंक्शन का नजारा (Jamalpur Junction)

    यह बात डीआरएम विकास चौबे ने गुरुवार को जमालपुर स्टेशन पर चल रहे रिमाडलिंग कार्य का जायजा लेने के दौरान बताया। काम की गति पर संतोष व्यक्त करते हुए बताया कि अगले दो माह यानि अगस्त सितंबर तक जमालपुर स्टेशन का नजारा पूरी तरह बदल जाएगा।

    काम की मानेटरिग लगातार की जा रही है। गति को बनाए रखने के लिए एजेंसी को भी लगातार हिदायत दी जा रही है। निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने स्टेशन पर लगाए गए वाटर कूलर बिजली और पंखे की सुविधाओं की भी समीक्षा करते हुए इसे और अधिक अपडेट बनाए जाने की बात कही।

    पार्किंग जोन से लेकर कांवरियों के लिए की जा रही विशेष व्यवस्था

    स्टेशन के सामने पार्किंग जोन के निर्माण कार्य शीघ्र शुरू होने की बात कही। डीआरएम ने यह भी बताया कि बरसात में रेल पटरी किनारे जल-जमाव से निजात के लिए कार्य किया जा रहा है, वहीं सावन में कांवरियों को कैंटिन की सुविधा स्टेशन पर मिलेगी। मौके पर सीनियर डीओएम राजेश, एइएन एस गर्ग, अभयपुर के इंस्पेक्टर केके तिवारी, एमएमई प्रह्लाद कुमार, एसएस राहुल कुमार, टीआई दिलीप कुमार, सीएचआई पंकज कुमार सहित आरपीएफ मौजूद थे।

    यह भी पढ़ें

    Bihar Weather Today: बिहार के 12 जिलों में बारिश के आसार, 7 शहरों में चलेगी तेज आंधी; मौसम विभाग का अलर्ट जारी

    KK Pathak: केके पाठक ने कर दिया वह काम, जो 75 साल में कभी नहीं हो सका, बिहार के बच्चे हमेशा रखेंगे याद