संवाद सहयोगी, जमालपुर (मुंगेर)। Jamalpur News: जमालपुर जंक्शन पर पहुंचते ही यात्रियों को पता चलेगा कि वे योग नगरी में है। इसके लिए स्टेशन के दीवारों पर योग विद्या से संबंधित चित्र बनाए जाएंगें और योग के महत्व से अवगत कराने संबधी सामग्रियों को प्रदर्शित किया जाएगा।
बदल जाएगा जमालपुर जंक्शन का नजारा (Jamalpur Junction)
यह बात डीआरएम विकास चौबे ने गुरुवार को जमालपुर स्टेशन पर चल रहे रिमाडलिंग कार्य का जायजा लेने के दौरान बताया। काम की गति पर संतोष व्यक्त करते हुए बताया कि अगले दो माह यानि अगस्त सितंबर तक जमालपुर स्टेशन का नजारा पूरी तरह बदल जाएगा।
काम की मानेटरिग लगातार की जा रही है। गति को बनाए रखने के लिए एजेंसी को भी लगातार हिदायत दी जा रही है। निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने स्टेशन पर लगाए गए वाटर कूलर बिजली और पंखे की सुविधाओं की भी समीक्षा करते हुए इसे और अधिक अपडेट बनाए जाने की बात कही।
पार्किंग जोन से लेकर कांवरियों के लिए की जा रही विशेष व्यवस्था
स्टेशन के सामने पार्किंग जोन के निर्माण कार्य शीघ्र शुरू होने की बात कही। डीआरएम ने यह भी बताया कि बरसात में रेल पटरी किनारे जल-जमाव से निजात के लिए कार्य किया जा रहा है, वहीं सावन में कांवरियों को कैंटिन की सुविधा स्टेशन पर मिलेगी। मौके पर सीनियर डीओएम राजेश, एइएन एस गर्ग, अभयपुर के इंस्पेक्टर केके तिवारी, एमएमई प्रह्लाद कुमार, एसएस राहुल कुमार, टीआई दिलीप कुमार, सीएचआई पंकज कुमार सहित आरपीएफ मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।