Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिता जेल में बंद और मां तीन बच्चों को छोड़ प्रेमी संग हुई फरार, खाने-पीने के लिए भटक रहे मासूम

    Updated: Fri, 25 Jul 2025 04:58 PM (IST)

    मुंगेर जिले के जमालपुर में एक महिला अपने तीन छोटे बच्चों को छोड़कर पड़ोसी प्रेमी के साथ फरार हो गई। बच्चों के पिता जेल में हैं। वार्ड पार्षद प्रतिनिधि ने पुलिस को सूचना दी और बच्चों के लालन-पालन के लिए सामाजिक स्तर पर बैठक बुलाई। बाल संरक्षण इकाई को जानकारी दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    तीन बच्चों को छोड़ प्रेमी संग फरारहुई महिला। जागरण फोटो

    संवाद सहयोगी, जमालपुर (मुंगेर)। जमालपुर थाना क्षेत्र के बलीपुर दलित बस्ती की एक महिला तीन मासूम बच्चे को छोड़कर पड़ोस के प्रेमी के साथ फरार हो गई। बच्चों के पिता एक मामले में जेल में हैं। वहीं, मां के फरार होने के बाद ये मासूम बच्चे खाने पीने के लिए इधर इधर भटक रहें है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना की सूचना पर वार्ड पार्षद प्रतिनिधि दीपक कुमार को मिलते ही उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दिया और बच्चों के लालन पालन को लेकर सामाजिक स्तर पर बैठक बुलाई। वार्ड पार्षद प्रतिनिधि ने बताया कि दो दिन पूर्व मासूम सृष्टि, रुद्र एवं सिद्धार्थ को छोड़कर उसकी मां फरार हो गई है।

    सामाजिक स्तर पर इसका समाधान निकालने को लेकर जन प्रतिनिधि एवं सामाजिक लोगों की बैठक बुलाई। इसकी जानकारी बाल संरक्षक इकाई को दिया वहां से कार्रवाई नहीं होता है तो सामाजिक स्तर पर इसका हल निकाला जाएगा।

    भाजपा नगर अध्यक्ष शंकर कुमार सिंह ने घटना की जानकारी राज्य सरकार समाज कल्याण विभाग को दिया तो जिला बाल संरक्षण इकाई एवं जमालपुर थाना के पदाधिकारी हरकत में आए। मामले को सुलझाने को लेकर अनाथ बच्चों को थाना लाने के लिए जनता जन प्रतिनिधि सहयोग की अपील किया।

    बच्चों का मेडिकल चेकअप करवाने के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात एसआई लवली कुमारी ने कही है। वार्ड पार्षद राकेश तिवारी, चंदन पासवान, साई शंकर सहित दीपक कुमार ने बताया कि कलयुगी मां ने पहले अपने प्रेमी के साथ साजिश रच कर पति राहुल कुमार दास को जेल भिजवाया इसके बाद प्रेमी संग फरार हो गई।

    यह भी पढ़ें- बिस्तर पर आपत्तिजनक हालत में पकड़ी गई पत्नी तो कहीं चाची-भतीजे का प्यार पढ़ा परवान, बिहार से सामने आए कई मामले