Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Munger News: शराब तस्करों ने डायल 112 टीम पर किया हमला, छापेमारी करने गई थी पुलिस; एक गिरफ्तार

    Updated: Fri, 08 Aug 2025 01:23 PM (IST)

    मुंगेर के पूरबसराय थाना क्षेत्र में पुलिस ने वसंती तालाब स्थित मुसहरी में अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ छापेमारी की। इस दौरान कुछ लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया और डायल 112 वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस ने छोटू मांझी नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और मामले की जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि शराब तस्करों को बख्शा नहीं जाएगा।

    Hero Image
    शराब तस्करों को पकड़ने गई 112 की टीम पर हमला। फाइल फोटो

    संवाद सहयोगी जागरण मुंगेर। पूरबसराय थाना क्षेत्र के वसंती तालाब स्थित मुसहरी में अवैध रूप से शराब बेचने वालों और तस्करों की धरपकड़ के लिए पुलिस छापेमारी करने पहुंची। पुलिस को देखते ही मुसहरी के दो-तीन महिला व पुरुष ने टीम पर हमला कर दिया। 112 के वाहन के शीशे चकनाचूर कर दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, इस हमले में पुलिस जवान बाल-बाल बच गए। घटना गुरुवार देर शाम की है। दरअसल, डायल 112 वाहन से प्रशिक्षु दरोगा नीरज कुमार जवानों के साथ मुसहरी में छापेमारी करने गए थे। जहां तस्करी से जुड़े आक्रोशित लोगों ने छापेमारी का विरोध करना शुरू कर दिया। इसके बाद दो- तीन पत्थर चला दिया।

    अचानक पत्थर चलने के कारण पदाधिकारी और जवान किसी तरह छिपकर खुद को बचाया इस बीच एक पत्थर शीशा पर लग गया। पथराव करने में छोटू मांझी व कुछ महिलाएं थी।

    पुलिस ने इस मामले में छोटू मांझी को गिरफ्तार किया है। बाद में अतिरिक्त बल मंगा कर छापेमारी की गई। इसमें पुलिस को कुछ भी नहीं मिला।

    थानाध्यक्ष सौरभ कुमार ने बताया की छोटू शराब तस्करी मामले में पहले भी जेल जा चुका है। क्षेत्र में शराब की तस्करी करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

    यह भी पढ़ें- बिहार में शराब के साथ ASI की तस्वीरें हुई वायरल, पुलिस विभाग में हड़कंप; पहले भी लग चुका है गंभीर आरोप