Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार में शराब के साथ ASI की तस्वीरें हुई वायरल, पुलिस विभाग में हड़कंप; पहले भी लग चुका है गंभीर आरोप

    Updated: Fri, 08 Aug 2025 12:52 PM (IST)

    जमुई के चरकापत्थर थाना में पदस्थापित एएसआई नौशाद रिजवी की शराब के साथ आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। तस्वीरों में एएसआई शराब की बोतल और गिलास के साथ दिख रहे हैं जिससे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। थानाध्यक्ष ने कहा है कि मामले की जानकारी वरीय अधिकारियों को दी जाएगी और संलिप्तता प्रमाणित होने पर कार्रवाई होगी।

    Hero Image
    एएसआई की शराब पीते तस्वीरें हुई वायरल। (जागरण)

    संवाद सहयोगी, जमुई। चरकापत्थर थाना में पदस्थापित एएसआई नौशाद रिजवी की कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिनमें वह शराब की बोतल और गिलास में शराब जैसा पेय पदार्थ लिए हुए नजर आ रहे हैं।

    तस्वीरों में एएसआई का हंसते हुए कैमरे की ओर गिलास दिखाना और बोतल पकड़कर उसे खोलना स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। इन तस्वीरों के वायरल होते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर नाराजगी देखी जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोगों का कहना है कि जिस पुलिस अधिकारी पर कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी है, यदि वही इस प्रकार का कृत्य करता नजर आए, तो समाज में गलत संदेश जाएगा और पुलिस पर लोगों का विश्वास डगमगा सकता है।

    हालांकि, कुछ लोगों का कहना है कि यह तस्वीरें पुरानी हैं, लेकिन इसकी पुष्टि अब तक नहीं हो सकी है। दैनिक जागरण वायरल हो रही इन तस्वीरों की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। वायरल तस्वीरें पुलिस महकमे में भी चर्चा का विषय बन गई हैं।

    एक ओर पुलिस विभाग नशामुक्ति एवं शराबबंदी को लेकर सख्ती दिखा रहा है, वहीं दूसरी ओर किसी पदस्थापित पुलिस अधिकारी की ऐसी तस्वीरें पुलिस की साख पर प्रश्नचिह्न खड़ा करती हैं। बता दें कि एएसआई नौशाद रिजवी का विवादों से पुराना नाता रहा है।

    पहले भी लग चुका है यौन शोषण का आरोप

    बरहट थाना के पदस्थापन के दौरान भी एक महिला के द्वारा उनपर यौन शोषण का आरोप लगाया गया था। इधर चरकापत्थर थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी उन्हें अभी नहीं है।

    उन्होंने कहा कि वायरल तस्वीरों के संबंध में वरीय अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा और उनके निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। थानाध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि यदि एएसआई नौशाद रिजवी की संलिप्तता प्रमाणित होती है, तो विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई अवश्य की जाएगी।