Move to Jagran APP

आज से 30 अगस्त तक तक नहीं चलेगी कवि गुरु एक्सप्रेस, कई ट्रेनों का बदला रूट, रेल टिकटें हुईं रद, देखें लिस्ट

पूर्व रेलवे ने कई ट्रेनों को रद कर दिया है। जमालपुर से हावड़ा के बीच चल रही कवि गुरु एक्सप्रेस 18 से 30 अगस्त तक नहीं चलेगी। ट्रेनों के रद होने से खासकर हावड़ा जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। इन ट्रेनों में जमालपुर अभयपुर बरियारपुर भागलपुर सहित अन्य स्टेशनों से पहले से आरक्षण करा चुके यात्रियों ने टिकटें भी रद करानी शुरू कर दी है।

By Jagran News NetworkEdited By: Jagran News NetworkPublished: Fri, 18 Aug 2023 01:35 PM (IST)Updated: Fri, 18 Aug 2023 01:35 PM (IST)
आज से 30 अगस्त तक तक नहीं चलेगी कवि गुरु एक्सप्रेस, कई ट्रेनों का बदला रूट, रेल टिकटें हुईं रद, देखें लिस्ट
कवि गुरु एक्सप्रेस की तस्वीर। फोटो- जागरण

संवाद सहयोगी,जमालपुर (मुंगेर) : पूर्व रेलवे के रामपुरहाट-चतरा रेल सेक्शन के बीच तीसरी रेल लाइन को लेकर काम होना है। इस कारण पूर्व रेलवे ने कई ट्रेनों को रद कर दिया है। जमालपुर से हावड़ा के बीच चल रही कवि गुरु एक्सप्रेस 18 से 30 अगस्त तक नहीं चलेगी।

loksabha election banner

इस अवधि में हावड़ा-गया और गया-हावड़ा एक्सप्रेस भी जमालपुर-भागलपुर के रास्ते न चलकर किऊल-जसीडीह के रास्ते चलेगी। ट्रेनों के रद होने से खासकर हावड़ा जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

जमालपुर-हावड़ा सुपर एक्सप्रेस पर यात्रियों का दबाव

इन ट्रेनों में जमालपुर, अभयपुर, बरियारपुर, भागलपुर सहित अन्य स्टेशनों से पहले से आरक्षण करा चुके यात्रियों ने टिकटें भी रद करानी शुरू कर दी है। जमालपुर के रास्ते हावड़ा के लिए तीन-तीन ट्रेनें रद होने के कारण जमालपुर-हावड़ा सुपर एक्सप्रेस पर यात्रियों का दबाव बढ़ेगा।

दूसरी ओर भुवनेश्वर रेल मंडल में नन इंटरलाकिंग का काम चल रहा है। ऐसे में ट्रेन संख्या 12254 भागलपुर-यशवंतपुर साप्ताहिक अंग एक्सप्रेस 23 अगस्त को भागलपुर से नहीं चलेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 12253 19 और 26 अगस्त तक रद रहेगी।

अप मार्ग में ट्रेन संख्या 13015 हावड़ा-जमालपुर कविगुरु 30 तक रद है, जबकि डाउन मार्ग में ट्रेन संख्या 13016 जमालपुर-हावड़ा कविगुरु 18 से 30 तक, ट्रेन संख्या 13031 हावड़ा-जयनगर एक्सप्रेस 30, ट्रेन संख्या 13032 जयनगर-हावड़ा एक्सप्रेस भी डाउन मार्ग में 30 अगस्त तक नहीं चलेगी।

किऊल-जसीडीह के रास्ते चलेगी

रेलवे के अनुसार तीसरी लाइन को लेकर चल रहे काम के कारण ट्रेन संख्या 13023 हावड़ा-गया 18 से 30 अगस्त तक हावड़ा से रात 11.50 बजे खुलेगी। जबकि गया से ट्रेन संख्या 13024 गया-हावड़ा शाम 4.40 बजे चलेगी। इस अवधि तक अप और डाउन दिशा में ट्रेन का परिचालन आसनसोल-जसीडीह-झाझा-किऊल रास्ते होगी।

पैसेंजर ट्रेन बीच रास्ते से लौटेगी

ट्रेन संख्या 05408 जमालपुर-रामपुरहाट 30 अगस्त तक रामपुरहाट की जगह साहिबगंज स्टेशन तक ही चलेगी। ट्रेन संख्या 05407 रामपुरहाट-जमालपुर का परिचालन 18 से 30 अगस्त तक साहिबगंज तक होगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.