Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Deoghar Shravani Mela: मूसलाधार बारिश में भीगता रहा तन, मुख से निकलता रहा बोलबम

    By Kumar Manoj Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Tue, 29 Jul 2025 03:24 PM (IST)

    सावन की तीसरी सोमवारी पर मुंगेर में कांवरियों की भारी भीड़ उमड़ी। अजगैवीनाथ से गंगाजल लेकर भक्त देवघर के लिए रवाना हुए। मूसलाधार बारिश के बावजूद कांवरियों का उत्साह बना रहा और बोल बम के नारे लगाते हुए वे आगे बढ़ते रहे। कांवरिया पथ केसरिया रंग से पट गया था और विभिन्न संस्थाएं सेवा शिविरों के माध्यम से कांवरियों की मदद कर रही थीं।

    Hero Image
    सावन की तीसरी सोमवारी पर मुंगेर में कांवरियों की भारी भीड़ उमड़ी। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, असरगंज (मुंगेर)। सावन की तीसरी सोमवारी पर जिले के 26 किलोमीटर लंबे कांवरिया पथ पर शिवभक्तों की भीड़ देखी गई। कांवरियों की भारी भीड़ अजगैवीनाथ से गंगाजल लेकर देवघर के लिए रवाना हुई।

    इस दौरान सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश के बीच कांवरियों का शरीर भीगता रहा, फिर भी कांवर लेकर चलते समय उनके मुंह से बोलबम निकलता रहा। भीगते हुए चलते समय वे काफी उत्साहित दिखे। कांवरिया पथ केसरिया रंग से पट गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केसरिया रंग के वस्त्र पहने कांवरिया और सफेद वस्त्र में डाक बम बाबा नगरी की ओर बढ़ते दिखे। श्रावणी मेला का एक पखवाड़ा यानी 17 दिन सोमवार को पूरा हो गया। मेला अभी 14 दिन और बाकी है। इस बीच जिले के तीन प्रखंडों असरगंज का छह किलोमीटर लंबा पथ, तारापुर का आठ किलोमीटर लंबा पथ और संग्रामपुर का 12 किलोमीटर लंबा पथ कांवरियों से पट गया है।

    कांवरिया पथ पर सरकारी व गैर-सरकारी व्यवस्था के बीच कांवरिया यात्रा व विश्राम कर रहे हैं। सुरक्षा के कड़े प्रबंध हैं। जगह-जगह स्वयंसेवी संस्थाएं कांवरियों की सेवा में जुटी हैं।

    नींबू, पानी व शर्बत से दी जा रही सेवा असरगंज (मुंगेर): विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं द्वारा कांवरिया पथ पर नींबू, पानी व शर्बत से सेवा दी जा रही है। ड्यूटी पर तैनात सरकारी कर्मचारी, पुलिस बल, सामाजिक व राजनीतिक संगठन कांवरियों की सेवा कर रहे हैं।

    कई सेवा संस्थाओं द्वारा लगाए गए सेवा शिविरों में निःशुल्क रात्रि विश्राम, भोजन व स्वास्थ्य सेवा की भी व्यवस्था है। थाना चौक के पास पलक फाउंडेशन द्वारा डाक बम सेवा व बोल बम के लिए शिविर लगाया गया है।

    मुख्य पार्षद प्रतिनिधि डॉ. राकेश मंडल, कुंदन कुमार, बिट्टू कुमार, गौतम साह, शुभम कसेरा, अमित कुमार, आलोक कुमार कसेरा, चंदन कुमार धनंजय पूर्व श्रेया कुमारी, लिजा कुमारी, मीरा देवी सुप्रिया, कुमारी, नंदन कुमार, सौरव कुमार, देवब्रत पांडे, गौरव पंजियारा ने अपनी सेवाएं दीं।