Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Munger News: फंस गए धरहरा के पुराने बीडीओ, बड़ी गड़बड़ी सामने आते ही खतरे में पड़ी नौकरी!

    Updated: Sun, 13 Apr 2025 07:00 AM (IST)

    धरहरा के पूर्व प्रखंड विकास पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार पर वित्तीय अनियमितता के आरोप लगे हैं। ग्रामीण विकास विभाग ने उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू की है। उन पर वरीय अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना और सरकारी सेवक आचार नियमावली के उल्लंघन का आरोप है। डीएम मुंगेर ने आरोपों की जांच के बाद विभाग को अपनी रिपोर्ट भेजी जिसके आधार पर यह कार्रवाई की जा रही है।

    Hero Image
    फंस गए धरहरा के पुराने बीडीओ। फ़ोटो- जागरण

    जागरण संवाददाता, मुंगेर। धरहरा प्रखंड में बीडीओ रहे मृत्युंजय कुमार जो वर्तमान में जहानाबाद जिले के मखदुमपुर में पदस्थापित हैं, पर ग्रामीण विकास विभाग ने विभागीय कार्यवाही शुरू किया है।

    इसको लेकर विभाग की ओर से संकल्प प्रकाशित किया गया है। मृत्युंजय कुमार पर वित्तीय अनियमितता बरतने, जानबूझकर वरीय पदाधिकारी के आदेश की अवहेलना करने तथा बिहार सरकारी सेवक आचार नियमावली का उल्लंघन करने का आरोप है।

    इन आरोपों को लेकर अगस्त 2024 में मुंगेर डीएम ने मृत्युंजय कुमार के खिलाफ आरोप गठित करते हुए ग्रामीण विकास विभाग को भेजा था।

    इसको लेकर ग्रामीण विकास विभाग ने 12 सितंबर 2024 को ही मृत्युंजय कुमार से स्पष्टीकरण पूछा था। इसका उनकी ओर से जवाब भी विभाग को उपलब्ध कराया गया, जिसे विभाग ने संतोषजनक नहीं पाया तथा उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही संचालन का निर्णय लेते हुए संकल्प प्रकाशित किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपर सचिव को नियुक्त किया संचालन पदाधिकारी

    रहरा के तत्कालीन बीडीओ मृत्युंजय कुमार के खिलाफ विभागीय कार्यवाही संचालन के लिए ग्रामीण विकास विभाग ने विभागीय अपर सचिव नंद किशोर साह को संचालन पदाधिकारी बनाया है तथा डीएम मुंगेर से उपस्थापन पदाधिकारी नियुक्त करने को कहा है।

    डीएम मुंगेर की ओर से नियुक्त उपस्थापन पदाधिकारी संचालन पदाधिकारी को तत्कालीन बीडीओ पर लगाए गए आरोपों के समर्थन में आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराएंगे, ताकि आरोपित बीडीओ के खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई की जा सके।

    डीएम के मंतव्य के बाद शुरू हुई कार्यवाही

    आरोपित बीडीओ पर विभागीय कार्यवाही शुरू करने से पहले विभाग में मुंगेर डीएम से बीडीओ पर लगाए गए आरोपों के समर्थन में मंतव्य की मांग की।

    इसके बाद डीएम ने चार जनवरी 2025 को अपना मंतव्य ग्रामीण विकास विभाग को उपलब्ध कराया। इसके बाद विभाग ने डीएम मुंगेर से प्राप्त आरोप पत्र, आरोपित बीडीओ की ओर से समर्पित स्पष्टीकरण तथा डीएम मुंगेर की ओर से उपलब्ध कराए गए मंतव्य की समीक्षा की।

    इसमें आरोपित बीडीओ के स्पष्टीकरण को असंतोषजनक पाया तथा निर्णय लिया कि बीडीओ पर लगाया गया आरोप गंभीर प्रकृति का है तथा इसके वृहत व गहण जांच की जरूरत है। इसके साथ ही आरोपित बीडीओ को निर्देंश दिया कि वे संचालन पदाधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर उनके आदेशानुसार स्पष्टीकरण दें।

    धरहरा के तत्कालीन बीडीओ पर वित्तीय अनियमितता, वरीय अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करने तथा स्वेच्छाचारिता का आरोप गठित किया गया है। उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही शुरू की गई है। -अवनीश कुमार सिंह, डीएम

    यह भी पढ़ें-

    Munger News: मुंगेर के लोगों को मिलेगी बड़ी सौगात, रेल मंत्री 21 को आ रहे हैं जमालपुर