Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Munger News: मुंगेर के लोगों को मिलेगी बड़ी सौगात, रेल मंत्री 21 को आ रहे हैं जमालपुर

    Updated: Sat, 12 Apr 2025 04:02 PM (IST)

    Munger News रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव 21 अप्रैल को बिहार के मुंगेर के जमालपुर आ रहे हैं। जहां वे रेल कारखाना का दौरा करेंगे। इस दौरान वे कई घोषणाएं कर सकते हैं जिनमें कारखाने को निर्माण का दर्जा देना शामिल है। इससे एलएचबी कोच और वंदे भारत के रखरखाव की जिम्मेदारी जमालपुर को मिल सकती है। इससे लगभग 12 हजार लोगों को रोजगार के अवसर मिल सकते हैं।

    Hero Image
    जमालपुर कारखाना को मिल सकती है सौगात (जागरण)

    जागरण संवाददाता, मुंगेर। Munger News: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव 21 अप्रैल को मुंगेर जिला स्थित जमालपुर रेल कारखाना आ रहे हैं। इनके आगमन को लेकर स्टेशन से लेकर कारखाना में तैयारी शुरू कर दी गई है। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल रहे रिमाडलिंग का काम भी लगभग पूरा हो गया है। रेल मंत्री यहां कई घोषणाएं कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेल कारखाना को निर्माण का दर्जा मिल सकता है। दर्जा मिला तो एलएबची कोच भी जमालपुर में बनेंगे। साथ ही वंदे भारत के रखरखाव की जिम्मेदारी भी मिल सकती है। छह माह पहले मार्डन कोच फैक्ट्री रायबरेली के जीएम इसकी संभावना तलाशने जमालपुर आए थे।

    यहां से उन्होंने पाजिटिव रिपोर्ट बोर्ड को दी थी। रेल मंत्री के साथ केंद्रीय मंत्री सह मुंगेर सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह रहेंगे। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि रेल मंत्री 21 को आ रहे हैं। मेक इन इंडिया के तहत कारखाना को और कैसे बेहतर बनाया जाए, इस दिशा में उसे पूरा किया जाएगा। इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी हर संभावनाएं पूरी होगी।

    उन्होंने बताया कि मुंगेर ही पूरे बिहार के लिए बड़ी बात है। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि रेल कारखाने को विकसित करने का उन्होंने जो वायदा किया है, उसे पूरा करने की कवायद तेज हो गई है।

    कल बोर्ड से टीम के पहुंचने की संभावना

    रेल मंत्री के आगमन से पूर्व 14 अप्रैल को रेलवे बोर्ड के अधिकारियों की टीम को पहुंचने की उम्मीद है। टीम यहां रहकर तैयारियों के साथ-साथ कारखाना के डेवलपमेंट को लेकर खाका तैयार करेगी। कारखाना के संसाधनों और मैन पावर को देखेगी। सभी की एक रिपोर्ट तैयार कर रेलवे बोर्ड के चैयरमैन को दिया जाएगा।

    रोजगार का होगा सृजन

    जमालपुर वर्क शाप में वर्कलोड और निर्माण का दर्जा मिलने से इसका पाजीटिव असर रहेगा। तकनीशियन से लेकर कर्मियों की संख्या बढ़ेगी। इसका असर बाजार पर भी पड़ेगा। एलएचबी कोच का निर्माण होता है तो यह देश का तीसरा कारखाना होगा।

    मेक इन इंडिया की योजनाओं को पंख लगेगा। लोकल स्तर पर रोजगार भी सृजन होगा। एक्ट अप्रेंटिंस का प्रशिक्षण लिए जिले के लगभग 12 हजार लोगों की भर्ती का रास्ता भी साफ हो सकता है।

    अभी वैगन, क्रेन, टावर कार, टैंकर का निर्माण

    वर्तमान में रेल कारखाना में मालगाड़ी का ओपन वैगन, 140 टन भार वाला डीजल हाइड्रोलिक क्रेन, टावर कार, हाइड्रोलिक जक का निर्माण होता हैं। इसके अलावा इंजन का मरम्मत होता हैं। 2023 में यहां बीटीपीएन (बोगी टैंक वैगन पेट्रोल नेफ्था) डीजल-पेट्रोल टैंकर वैगन का निर्माण शुरू हुआ है।

    भारतीय रेल में यहां के तकनीशियनों की कुशल कारीगरी का डंका बजता है। ऐसे में निर्माण का दर्जा मिलने के बाद एलएचबी कोच भी बन सकते हैं।

    नई ट्रेनें भी मिलने की भी उम्मीद

    रेल मंत्री से जिले के लोगों को काफी उम्मीद है। रेल मंत्री भागलपुर से हावड़ा के बीच चल रही वंदे भारत का विस्तार जमालपुर जंक्शन तक कर सकते हैं। वर्षों से जमालपुर के रास्ते पुणे, गाेवा और इंदौर के लिए ट्रेन चलाने की मांग की जा रही है। इस पर भी सहमति बन सकती है।

    साथ ही जमालपुर-खगड़िया-बेगूसराय के बीच डेमू की जगह मेमू रैक से परिचालन की शुुरुआत की घोषणा भी हो सकती है।

    ये भी पढ़ें

    बिहार के किसानों को शीघ्र बाजार समिति प्रांगणों की सुविधा, डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने की समीक्षा बैठक

    Bihar Kisan News: बिहार के इस जिले के 4474 किसानों का बनाया जाएगा विशिष्ट पहचान पत्र, प्रक्रिया हुई शुरू