मुंगेरः एक हफ्ते बाद भी लापता पुलिसकर्मी का सुराग नहीं लगा हाथ, परिवार ने पुलिस पर लगाया ये गंभीर आरोप
मुंगेर के कोतवाली थाने में तैनात कांस्टबेल के लापता होने से विभाग हलचल मची हुई है। 4 सिंतबर की शाम से कांसटेबल का कुछ भी अता-पता नहीं चल रहा है। वहीं परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए है। पुलिस ने एसपी जगुनाथ रेड्डी से मुलाकात कर बेटे राहुल की तलाश की गुहार लगाई है। राहुल ने आखिरी बार अपनी एक महिला साथी को फोन किया था।

जागरण संवाददाता, मुंगेर: जिले के कोतवाली थाने में तैनात कांस्टबेल राहुल बीते एक सप्ताह से लापता है। पूर्णिया के रामबाग पिंक सिटी निवासी कांस्टेबल राहुल की तैनाती क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) में थी। कांस्टेबल के लापता होने की सूचना मिलने के बाद से मुंगेर पुलिस अलर्ट मोड पर है।
शुक्रवार को कांस्टेबल राहुल के परिजनों ने एसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी से मुलाकात की। उन्होंने एसपी से राहुल की तलाश की गुहार लगाई। इस मामले में राहुल के साथी कांस्टेबल सुमन पासवान के बयान पर केस दर्ज किया गया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि राहुल कुमार 4 सितंबर से लापता है।
बैरक में ही छोड़ दिया पिस्टल
एसपी ने बताया कि कांस्टेबल राहुल के गायब होने की जानकारी मिलने के बाद से जांच तेज कर दी गई है। सीसीटीवी का फुटेज खंगाला जा रहा है। पुलिस टीम राहुल के मोबाइल के काल डिटेल रिकार्ड (सीडीआर) भी निकाल रही है। सिपाही ने पिस्टल अपने बैरक में ही छोड़ दिया था। वहीं, उसकी बाइक लाल दरवाजा टीओपी में पार्क मिली। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।
साथी कांन्स्टेबल को किया था आखिरी बार फोन
कांन्स्टेबल सुमन पासवान ने बताया कि राहुल ने 4 सितंबर की शाम 4.16 मिनट पर उन्हें कॉल किया था। सुमन के अनुसार, मोबाइल पर राहुल ने उन्हें बताया था कि उसने लालदरवाजा टीओपी पर सरकारी बाइक लगायी हैं। वह निजी काम से बाहर जा रहे हैं।
वहीं, परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने लापता होने की सूचना दिए बिना ही 6 सितंबर को केस दर्ज कर लिया। परिवार वालों का कहना है कि राहुल ने 3 सितंबर को मां से बात की थी। 4 सितंबर को जब घरवालों ने राहुल के नंबर पर फोन किया तो उसका मोबाइल बंद बता रहा था।
2021 में हुई थी पहली पोस्टिंग
गौरतलब है कि कांस्टेबल राहुल कुमार की पहली तैनाती वर्ष 2021 में मुंगेर पुलिस लाइन में हुई थी। इसके बाद राहुल को कोतवाली थाना क्षेत्र में क्यूआरटी टीम में ड्यूटी लगाई गई। राहुल तीन भाइयों में सबसे छोटा था। राहुल के पिता गणेश प्रसाद जेल में जमदार पद से सेवानिवृत हुए हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।