Buxar: पूर्व वार्ड पार्षद का आरोप- तीन लोगों ने किया जानलेवा हमला, पुलिस बोली- मौके पर नहीं मिला कोई खोखा
Buxar Crime नगर थाना क्षेत्र के मुसाफिरगंज में शनिवार देर रात वार्ड नौ के पूर्व वार्ड पार्षद प्रतिनिधि शशि गुप्ता ने जानलेवा हमला किए जाने का आरोप लगाया है। कहा कि हमलावरों की गोली मिस फायर हो जाने से उनकी जान बाल-बाल बची। घटना के दौरान लोगों को आते देख हमलावर युवक अपनी बाइक वहीं छोड़कर भाग निकले। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।

जागरण संवाददाता, बक्सर: नगर थाना क्षेत्र के मुसाफिरगंज में शनिवार देर रात वार्ड नौ के पूर्व वार्ड पार्षद प्रतिनिधि शशि गुप्ता ने जानलेवा हमला किए जाने का आरोप लगाया है।
कहा कि हमलावरों की गोली मिस फायर हो जाने से उनकी जान बाल-बाल बची। घटना के दौरान लोगों को आते देख हमलावर युवक अपनी बाइक वहीं छोड़कर भाग निकले। देर रात हुई घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।
घटना की जानकारी देते पूर्व पार्षद प्रतिनिधि ने बताया कि नगर थाना से होते हुए रात 11.30 बजे वे जैसे ही मुसाफिरगंज स्थित अपने आवास पहुंचे कि वहां पहले से बगैर हैंडल लॉक कर खड़ी पल्सर बाइक खड़ी देखकर चौंक पड़े।
घर के बाहर बाइक दिखने पर पुलिस को दी सूचना
आसपास कोई नहीं दिखाई देने पर उन्होंने नगर पुलिस को इसकी सूचना दी। इसके बाद वे अपने घर का दरवाजा खोलने जा ही रहे थे कि सामने की गली से तीन अज्ञात युवक आते दिखाई दिए। करीब पहुंचते ही तीनों में सबसे लंबे युवक ने अचानक पिस्टल निकाली और सीने पर सटाकर फायर कर दी।
संयोग से गोली मिस फायर हो गई और अभी वे दूसरी गोली लोड कर पाते, इसके पहले शोर मचाते हुए वे तीनों से भिड़ गए। हाथापाई के बीच लोगों के आने की आवाज सुनकर हमलावरों में से एक ने पहले से वहां खड़ी अपनी बाइक स्टार्ट कर भागना चाहा, लेकिन देर होते देख बाइक वहीं छोड़ तीनों पैदल ही भाग गए।
क्या बोली पुलिस?
इस संबंध में थनाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने बताया कि रात 11 बजे शशि गुप्ता द्वारा लावारिस बाइक खड़ी होने की सूचना दी गई थी। दरिया शहीद बाबा के उर्स पर बल के व्यस्त रहने के कारण बाइक किसी सुरक्षित स्थान पर रखवाने के लिए कहा गया, जिससे बाद में जब्त किया जा सके। इसके अलावा गोली चलने की कोई सूचना नहीं दी गई।
सुबह मीडिया के द्वारा सूचना मिलने के बाद पुलिस छानबीन करने गई थी। आसपास के लोगों से पूछताछ में न तो किसी ने घटना की पुष्टि की और न मौके से कोई खोखा मिला है।
शशि गुप्ता के घर पर लगा कैमरा खराब बताए जाने के बाद हमलावरों के भागने की दिशा में लगे कैमरों से फुटेज प्राप्त करने का प्रयास किया जा रहा है। इस संबंध में शशि गुप्ता से लिखित आवेदन सुबह ही मांगा गया था, लेकिन शाम तक उनका आवेदन नहीं मिला है।
अपराधियों का बढ़ा है मनोबल
दो माह के अंदर हुई घटनाओं पर गौर करें तो स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि जिले में अपराधी बिल्कुल बेखौफ होकर लगातार वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।
एक माह के अंदर जिला मुख्यालय में गोलीबारी की यह लगातार चौथी घटना है और अब तक इन घटनाओं में संलिप्त किसी भी अपराधी की न तो पहचान हो सकी है और न किसी की गिरफ्तारी।
रात को हुई घटना के महज तीन दिन पहले भी स्टेशन के समीप मुसफिरगंज में दो दुबले-पतले युवकों ने ऐसे ही हवा में गोली दाग दी और भाग गए, उस मामले में भी नगर पुलिस अभी आवेदन मिलने का इंतजार कर रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।