Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chhath Puja 2024: माता सीता ने मनाया था छठ महापर्व और किया था स्नान, अब उस सीताकुंड की बदलेगी सूरत

    By Rajnish Kumar Edited By: Jagran News Network
    Updated: Mon, 04 Nov 2024 05:29 PM (IST)

    मुंगेर की पवित्र धरती पर माता सीता ने छठ का व्रत करने के बाद कुंड में स्नान किया था। इस कुंड को सीताकुंड के नाम से जाना जाता है। सीताकुंड को लंबे समय से पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की मांग की जा रही है जिसके लिए डीपीआर बनाया गया है। जल्द ही इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा।

    Hero Image
    बिहार के मुंगेर में स्थित पवित्र सीताकुंड।

    कामेश, मुंगेर। चार दिवसीय लोक आस्था के महापर्व छठ की शुरुआत 5 नवंबर से होने वाली है, जिससे पहले लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।

    ऐसी मान्यता है कि इस महापर्व की शुरुआत मुंगेर की धरती से हुई थी। लंका से विजय प्राप्त कर लौटने के समय माता सीता भगवान श्रीराम और लक्ष्मण के साथ मुंगेर में रुकी थीं।

    मुंगेर की पवित्र धरती पर ही माता सीता ने महापर्व छठ का अनुष्ठान किया था। इसका वर्णन वाल्मीकि व आनंद रामायण में भी है। आज भी यहां माता सीता के पवित्र चरण चिह्न मौजूद हैं।

    अब यह स्थान सीताचरण के नाम से जाना जाता है। साल 1974 में यहां मंदिर का निर्माण भी कराया गया है। वाल्मीकि रामायण के अनुसार जब भगवान राम वनवास के लिए निकले थे, तब वे मां सीता और लक्ष्मण के साथ मुद्गल ऋषि के आश्रम आए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उस समय मां सीता ने गंगा मां से वनवास काल सकुशल बीत जाने की प्रार्थना की थी। वनवास व लंका विजय के बाद भगवान राम व मां सीता फिर से मुद्गल ऋषि के आश्रम आए थे।

    वहां ऋषि ने माता सीता को सूर्य उपासना की सलाह दी थी। उन्हीं के कहने पर मां सीता ने वहीं गंगा नदी में एक टीले पर छठ व्रत किया। माता सीता ने (वर्तमान) सीता कुंड में स्नान भी किया था।

    जिस कुंड में माता सीता ने स्नान किया था आज उस कुंड को सीताकुंड नाम से जाना जाता है। सीता कुंड को पर्यटन स्थल में शामिल करने के लिए डीपीआर बनाया गया है।

    चारों भाइयों के कुंड का जल शीतल

    • सीताकुंड को लेकर मान्यता यह भी है कि माता सीता ने अपनी पवित्रता प्रमाणित करने के लिए यहीं पर अग्नि परीक्षा दी थी। अग्नि परीक्षा के बाद प्रज्ज्वलित अग्नि गर्म जल में प्रवेश कर गई।
    • इस कारण से सीताकुंड का जल हमेशा गर्म रहता है। सीताकुंड के अलावा भगवान श्रीराम सहित चारों भाइयों के नाम पर भी यहां अलग-अलग कुंड हैं।
    • श्रीराम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघन ने अपने बाणों से बनाया था। चारों कुंड माता सीता के कुंड के आसपास होने के बाद भी इन कुंडों का जल बिल्कुल ठंडा रहता है।

    सीताकुंड बिहार में पर्यटन स्थल के रूप में जाना जाता है। पौराणिक मान्यता से जुड़े होने के कारण बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं और सीताकुंड के गर्म जल में स्नान कर मंदिर में पूजा-अर्चना करते हैं।

    यहां हर वर्ष एक माह का माघी मेला का आयोजन होता है। इस मेले में लकड़ी बने सामान बेचने के लिए दूसरे जिलों से कारोबारी पहुंचते हैं।

    यह भी पढ़ें

    Chhath Puja 2024: सूप-दउरा की कीमत ने बढ़ाई टेंशन, पिछले साल के मुकाबले दोगुना हुआ दाम; वजह भी आई सामने

    Chhath Puja 2024 Bhajan: ये हैं छठ पूजा के टॉप गीत, एक बार सुनते ही झूम उठेंगे आप

    comedy show banner
    comedy show banner