Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Train: तेजस राजधानी में 17 सि‍तंबर से शुरू होगा आरक्षण, इन स्‍टेशनों पर रुकते हुए पहुंचेगी आनंद विहार

    Tejas Rajdhani Express Ticket Booking अगरतला-आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलने जा रही तेजस राजधानी एक्सप्रेस में आरक्षण की बुकिंग 17 सितंबर की सुबह नौ बजे से शुरू कर दी जाएगी। तेजस राजधानी एक्सप्रेस को भागलपुर से आनंद विहार टर्मिनल की दूरी 1204 किमी की दूरी तय करने में 16.20 घंटे लगेंगे जबकि जमालपुर से आनंद विहार टर्मिनल की 1151 किमी दूरी 15.20 घंटे में तय करेगी।

    By Rajnish KumarEdited By: Prateek JainUpdated: Fri, 15 Sep 2023 10:21 PM (IST)
    Hero Image
    Bihar Train: 17 सि‍तंंबर से तेजस राजधानी में शुरू होगा आरक्षण, इन स्‍टेशनों पर रुकते हुए पहुंचेगी आनंद विहार

    Tejas Rajdhani Express Reservation: जागरण संवाददाता, मुंगेर: अगरतला-आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलने जा रही तेजस राजधानी एक्सप्रेस में आरक्षण की बुकिंग 17 सितंबर की सुबह नौ बजे से शुरू कर दी जाएगी।

    तेजस राजधानी एक्सप्रेस को भागलपुर से आनंद विहार टर्मिनल की दूरी 1204 किमी की दूरी तय करने में 16.20 घंटे लगेंगे, जबकि जमालपुर से आनंद विहार टर्मिनल की 1151 किमी दूरी 15.20 घंटे में तय करेगी। तेजस राजधानी में 17 सितंबर से 120 दिन बाद की बुकिंग होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    15 स्‍टेशनों पर रुकेगी ट्रेन

    तेजस राजधानी का परिचालन अगरतला से 15 जनवरी से शुरू होने की संभावना है। नार्थ फ्रंटियर रेलवे की ओर से शुक्रवार को भी इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया गया है। अगरतला से आनंद विहार टर्मिनल के बीच तेजस राजधानी का ठहराव 15 स्टेशनों पर दिया गया है।

    भागलपुर से आनंद विहार टर्मिनल के बीच चार जगहों पर रुकेगी। मालदा रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक विकास चौबे ने बताया कि 17 सितंबर को सुबह नौ बजे से तेजस में आरक्षण शुरू हो जाएगा।

    अगरतला-आनंद विहार टर्मिनल राजधानी एक्सप्रेस सोमवार की शाम अगरतला से चलेगी और मंगलवार की शाम भागलपुर-जमालपुर पहुंचेगी।

    वापसी में यह गाड़ी बुधवार की शाम 7.50 बजे आनंद विहार टर्मिनल से चलेगी और गुरुवार की दोपहर जमालपुर-भागलपुर पहुंचेगी।

    ट्रेन संख्या 20501 हर सोमवार को दोपहर 3.10 बजे चलेगी। अंबासा, धर्मननगर, बदरपुर जंक्शन, गुवाहटी, रंगिया जंक्शन, न्यू जलपाई गुड़ी, मालदा टाउन होते हुए अगले दिन मंगलवार की शाम 6.25 बजे भागलपुर पहुंचेगी। यहां पांच मिनट ठहराव के बाद चलेगी और शाम 7.25 बजे जमालपुर आएगी। जमालपुर में दो मिनट रूकने के बाद रात 10.10 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी।

    पटना जंंक्‍शन के बाद पहुंचेगी डीडीयू

    पटना जंक्शन से चलने के बाद रात 1.15 बजे डीडीयू पहुंचेगी। बुधवार की सुबह 5.30 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी।

    पांच मिनट बाद आनंद विहार टर्मिनल के लिए चलेगी और दिन के 10.50 बजे टर्मिनल पहुंचेगी। दूसरी ओर वापसी में ट्रेन संख्या 20502 आनंद विहार टर्मिनल से हर बुधवार की रात 7.50 बजे चलेगी।

    अगले दिन गुरुवार सुबह 7.55 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी। पटना जंक्शन से चलकर 11.35 बजे जमालपुर, 12.35 बजे भागलपुर पहुंचेगी।

    भागलपुर से 12.40 बजे चलेगी, शाम 4.25 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी। यहां से चलने के बाद शुक्रवार को दिन के 3.40 बजे अगरतला पहुंचेगी।

    यह भी पढ़ें- समस्‍तीपुर में हैवानियत! बदमाशों ने ब्‍लेड से बुजुर्ग का प्राइवेट पार्ट काटा, खून से लथपथ तड़पता हुआ छोड़ भागे