Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समस्‍तीपुर में हैवानियत! बदमाशों ने ब्‍लेड से बुजुर्ग का प्राइवेट पार्ट काटा, खून से लथपथ तड़पता हुआ छोड़ भागे

    Two Miscreants Chopped Private Part Of An Old Man कल्याणपुर थाना क्षेत्र के लदौरा गांव से समस्तीपुर बाजार आ रहे एक 58 वर्षीय वृद्ध को रास्ते में दो बदमाशों ने चकमा देकर अपनी बाइक पर बैठा लिया। बदमाश उसे बूढ़ी गंडक नदी के ढाब में सुनसान जगह पर ले गए। इसके बाद जबरन ब्लेड से उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया और जख्मी हालत में तड़पता छोड़कर वहां से भाग निकले।

    By Ankur KumarEdited By: Prateek JainUpdated: Fri, 15 Sep 2023 09:25 PM (IST)
    Hero Image
    Samastipur News: अस्पताल में इलाजरत जख्मी बुजुर्ग।

    Samastipur Crime News: जागरण संवाददाता, समस्तीपुर। कल्याणपुर थाना क्षेत्र के लदौरा गांव से समस्तीपुर बाजार (Samastipur Bazaar) आ रहे एक 58 वर्षीय वृद्ध को रास्ते में दो बदमाशों ने चकमा देकर अपनी बाइक पर बैठा लिया। बदमाश उसे बूढ़ी गंडक नदी के ढाब में सुनसान जगह पर ले गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद ब्लेड से उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया और जख्मी हालत में तड़पता छोड़कर वहां से भाग निकले। गुरुवार देर शाम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर डीह गांव में सुनसान जगह पर वृद्ध अचेतावस्था में खून से लथपथ मिला। वहां से गुजर रहे एक ग्रामीण की नजर पड़ी तो आसपास के लोगों को घटनास्थल पर बुलाया।

    घायल को ग्रामीणों ने अस्‍पताल में कराया भर्ती

    ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने जख्मी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में उसे रेफर कर दिया।

    जख्मी की पहचान कल्याणपुर थाना क्षेत्र के लदौरा वार्ड 05 निवासी स्व. निरस साह के पुत्र 58 वर्षीय रविन्द्र साह के रूप में हुई। पुलिस द्वारा स्वजनों को तत्काल इस घटना की जानकारी दे दी गई है।

    पीड़ि‍त ने सुनाई आपबीती

    कल्याणपुर के लदौरा गांव निवासी रविन्द्र साह गांव में ही जनरल स्टोर की एक दुकान चलाते हैं। होश आने पर पीड़ित जख्मी ने बताया कि गुरुवार को समस्तीपुर कचहरी में कुछ निजी काम था।

    सुबह करीब 11 बजे गांव लदौरा चौक पर ही ऑटो पर सवार होकर समस्तीपुर बाजार की ओर निकले। रास्ते में मगरदरही घाट के पास आटो स्टैंड में रुके, जहां दो लोगों ने चकमा देकर अपनी बाइक पर जबरन बैठा लिया।

    इसके बाद जितवारपुर बूढ़ी गंडक नदी के ढाब में सुनसान जगह पर ले गए, जहां बदमाशों ने जबरन ब्लेड से उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया और वह जमीन अचेत होकर जमीन पर गिर पड़े। होश आने पर वह अस्पताल में इलाजरत हैं।

    बुजुर्ग ने हत्‍या के प्रयास की जताई आशंका

    पीड़ित जख्मी ने गांव के ही एक व्यक्ति के द्वारा हत्या के प्रयास का संदेह जताया है। बताया कि पूर्व में गांव में ही पांच धूर जमीन को लेकर एक व्यक्ति से विवाद चल रहा है, उसके द्वारा कई बार हत्या की धमकी दी गई थी। वहीं, मुफस्सिल थानाध्यक्ष सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि जख्मी का बयान दर्ज कर जल्द आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- Bihar Police: पाकिस्तानी क्रिकेटर को लगी चोट तो बिहार पुलिस ने कर दी पोस्ट, यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्‍शन