Bihar News: इंडिगो मैनेजर मर्डर केस का आरोपी ऋतुराज सहित 11 गिरफ्तार, पटना में फिर थी हत्या की प्लानिंग
पटना में इंडिगों के मैनेजर रपेश सिंह हत्याकांड मामले के आरोपी ऋतुराज सिंह समेत 11 आरोपियों को मुंगेर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सभी से कड़ी पूछताछ की जा रही है। बता दें कि 12 जनवरी 2021 को पटना में इंडिगो एयरलाइंस के स्टेशन मैनेजर रूपेश सिंह की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पटना पुलिस ने 350 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की थी।

जागरण संवाददाता, मुंगेर। इंडिगो एयरलाइंस के स्टेशन मैनेजर रुपेश सिंह हत्याकांड में कोर्ट से बरी हुए ऋतुराज और आर्यन को मुंगेर पुलिस ने बांक से गिरफ्तार कर लिया है। उसके साथ नौ अन्य लोगों को भी पकड़ा गया है। सभी अवैध हथियार खरीदने मुंगेर पहुंचे थे। सोमवार की रात गिरफ्तारी उस समय हुई जब सभी बांक पंचायत मेन रोड पर हथियार खरीदकर लौट रहे थे।
पुलिस सभी आरोपितों से पूछताछ कर रही है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने तीन पिस्टल, 50 हजार नकदी और सफारी कार जप्त किया है। ऋतुराज नौबतपुर का रहने वाला है और पटना के खमेनीचक में रहता है, जबकि आर्यन बख्तियारपुर के सालिमपुर का निवासी है। इनके अलावा गिरफ्तार अन्य नौ आरोपी बेगूसराय, पटना, मुंगेर और अन्य जिलों के रहने वाले हैं।
हत्या की थी प्लानिंग
गिरफ्तार सभी आरोपी सफारी गाड़ी से पटना लौट रहे थे। पुलिस को संदेह है कि ये लोग पटना में किसी की हत्या करने के लिए हथियार खरीदने गए थे। देर रात तक मुंगेर पुलिस सभी आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही थी। फिलहाल पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इन हथियारों का इस्तेमाल किस वारदात के लिए किया जाना था और इसके पीछे कौन-कौन शामिल है।
12 जनवरी 2021 को हुई थी इंडिगो के मैनेजर की हत्या
बताते चलें कि 12 जनवरी 2021 को पटना में इंडिगो एयरलाइंस के स्टेशन मैनेजर रूपेश सिंह की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
कोर्ट ने ऋतुराज समेत तीन आरोपियों को को बरी कर दिया था
मामले की जांच में पटना पुलिस ने 350 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की थी, लेकिन कोर्ट ने इसे अस्वीकार कर दिया और चारों आरोपी ऋतुराज, सौरभ, पुष्कर और आर्यन जायसवाल को बरी कर दिया था। कोर्ट ने छह अगस्त 2024 को सभी आरोपियों को बरी कर दिया था।
ऋतुराज नौबतपुर का रहने वाला
बता दें कि ऋतुराज नौबतपुर का रहने वाला है और पटना के खमेनीचक में रहता है। जबकि आर्यन बख्तियारपुर के सालिमपुर का निवासी है। इनके अलावा गिरफ्तार अन्य 8 आरोपी बेगूसराय, पटना, मुंगेर और अन्य जिलों के निवासी हैं। सभी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले था।
क्यों हुई थी हत्या?
बताया जा रहा है कि बाइक से रूपेश सिंह की गाड़ी से ओवरटेक करने में हुए वाद-विवाद और रूपेश सिंह द्वारा तमाचा जड़े जाने के बाद से ही ऋतुराज ने सबक सिखाने की ठान ली थी। शुरू में उसकी हत्या की योजना नहीं थी, लेकिन बाद में सौरव के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।