Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंगेर में जल्द शुरू होगी हवाई सेवा, एयरपोर्ट से उड़ान भरेगा 19 सीटर विमान; 8 करोड़ से बना रनवे

    Updated: Mon, 03 Mar 2025 04:42 PM (IST)

    नीतीश सरकार ने आज वित्तिय वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया। इस बजट में महिलाओं किसानों युवाओं और स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई हैं। नीतीश सरकार का यह बजट मुंगेर के लिए भी खुशखबरी लाया है। राज्य सरकार की ओर से पेश किए गए बजट में मुंगेर से 19 सीट वाला छोटा विमान उड़ाने पर मुहर लग गई है।

    Hero Image
    मुंगेर से उड़ेगा 19 सीटर विमान। (सांकेतिक फोटो जागरण)

    जागरण संवाददाता, मुंगेर। मुंगेर देश और दुनिया में योगाश्रम, जमालपुर रेल कारखाना, चंडिका स्थान, सीताकुंड और आईटीसी के कारण जाना जाता है। आनंदमर्ग के संस्थापक आनंदमूर्ति उर्फ प्रभात रंजन सरकार की जन्मस्थली भी मुंगेर का जमालपुर ही है।

    ऐसे में विश्व के विभिन्न हिस्से से हर साल सैकड़ों की संख्या में सैलानी योगाश्रम तथा जमालपुर का भ्रमण करने आते हैं। ऐसे में सफियाबाद स्थित हवाई अड्डा से हवाई सेवा शुरू करने की मांग वर्षों से उठती रही है। सोमवार को राज्य सरकार की ओर से पेश किए गए बजट में मुंगेर से 19 सीट वाला छोटा विमान उड़ाने पर मुहर लग गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां सरकार अब जल्द ही उड़ान सेवा शुरू करेगी। बजट में उड़ान योजना के तहत मुंगेर सहित राज्य के कई शहरों में हवाई अड्डे को विकसित किया जाएगा। 19 सीटों तक की क्षमता वाले छोटे विमानों के संचालन के लिए तैयार किया जाएगा।

    जल्द शुरू होगी हवाई सेवा।

    दरअसल, सफियाबाद में बने हवाई अड्डा के मैदान पर प्रधानमंत्री सहित कई दिग्गज नेताओं का हेलिकाप्टर उतरता रहा है। यहां से नियमित हवाई उड़ान शुरू होने का सपना अब तक साकार नहीं हो सका।

    इस बीच राज्य सरकार की ओर से मुंगेर से छोटा विमान सेवा शुरू किए जाने की तैयारी की जा रही है। ऐसे में शहरवासियों में एक आस जगी है।

    आठ करोड़ से रनवे और लाउंज विकसित

    सफियासराय स्थित हवाई अड्डा का रनवे और लाउंज के निर्माण पर करीब आठ करोड़ रुपये खर्च किया गया। बाद में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसका उद्घाटन किया।

    हवाई अड्डा पर बना लाउंज।

    इसके बाद उड्डयन विभाग की टीम ने भी हवाई अड्डा का जायजा लिया। सूत्रों की माने तो हवाई अड्डा का रनवे तय मानक से छोटा है। इस कारण हवाई सेवा की शुरुआत नहीं हो सकी।

    पशुओं का चारागाह बना एयरपोर्ट

    सफियासराय में बना एयरपोर्ट पालतू पशुओं के चारागाह में तब्दील हो गया है। रनवे पर लोग बाइक या फिर चारपहिया वाहन सीखते नजर आते हैं। चारदीवारी को जगह-जगह पर स्थानीय लोगों ने तोड़कर रास्ता बना लिया है। फिलहाल मैदान टहलने, खेल, चारागाह, ड्राइविंग सीखने आदि के काम में आ रहा है।

    विधायक ने उठाई थी आवाज

    मुंगेर विधायक प्रणव कुमार ने मुंगेर के सफियाबाद स्थित हवाई अड्डे से नियमित उड़ान की सुविधा शुरू करने को लेकर विधानसभा में भी आवाज उठाई थी।

    विधायक ने बताया कि बजट में 19 सीट वाले विमान उड़ाने की योजना पर सहमति बनी है। इससे मुंगेर का विकास होगा। कुछ दिन पूर्व ही सुल्तानगंज में ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट बनाने पर मुहर लगी है।

    निर्णय का लोगों ने किया स्वागत

    बजट में 19 सीट वाला विमान मुंगेर से उड़ाने की घोषणा स्वागत योग्य है। इस दिशा में जल्द से जल्द काम हो। इससे व्यापारी वर्ग व बिहार के बाहर काम करने वाले जिले के लोगों को सुविधा मिलेगी। -संजय बबलू, मुंंगेर सेवा मंच

    विमान सेवा शुरू करने का बजट में प्रस्ताव लाया गया है। यह काफी बढ़िया और स्वाग्त योग्य निर्णय है। एक ओर जहां समय की बचत होगी, वहीं व्यापार का भी विस्तार होगा। जल्द इस पर काम शुरू हो। -भावेश जैन

    मुंगेर के बहुत लोग चेन्नई, बेंगलुरू, दिल्ली, जयपुर आदि में रहते हैं। उन्हें स्वजनों के साथ रहने के लिए बहुत कम समय मिलता है। ऐसे में हवाई सेवा शुरु होने से वे अपना कुछ समय तो अपने स्वजनों के साथ बिता पाएंगे। -रवि पांडे

    मुंगेर में पहले ही हवाई सेवा शुरू करना चाहिए था, खैर देर से ही सही लेकिन इस दिशा में काम जल्द से जल्द शुरू हो। राज्य सरकार के बजट में मुंगेर से विमान सेवा शुरू करने की घोषणा स्वागत योग्य है। -सुमेधा आर्य

    विमान सेवा शुरू होने से व्यापारियों को समय की बचत होगी। हवाई अड्डा विकसित होगा। जिला आर्थिक रूप से संपन्न होगा। इस दिशा में जल्द से जल्द सरकार काम शुरू करे। जिले के लिए बढ़िया तोहफा है। -आनंद गुड्डू

    यह भी पढ़ें-

    Bihar Budget 2025: नीतीश सरकार MSP पर खरीदेगी मूंग और अरहर; किसानों की इनकम बढ़ाने पर फोकस

    Bihar Budget 2025: नीतीश सरकार का एलान, 7 शहरों में बनेंगे एयरपोर्ट; यहां से 3 महीने में मिलेगी फ्लाइट