Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Madhubani News : बीमार पिता को देख भाई के साथ लौट रही बहन को ट्रक ने रौंदा, मौत

    Updated: Mon, 07 Jul 2025 07:02 PM (IST)

    Madhubani News बासोपट्टी बाजार में सीमेंट से लदे ट्रक ने बाइक सवार रबीना खातून को कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसका भाई घायल हो गया। रबीना अपने मायके से ससुराल जा रही थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और ट्रक को जब्त कर लिया है। चालक फरार है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    सड़क हादसे के बाद जमा लोगों की भीड़। जागरण

    संवाद सहयोगी, बासोपट्टी (मधुबनी)। Madhubani News : बासोपट्टी बाजार में सोमवार की सुबह करीब 11 बजे सीमेंट लदे ट्रक ने बाइक सवार महिला को रौंद दिया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इसमें बाइक चला रहा महिला का भाई गंभीर रूप से घायल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतका की पहचान फेंट गांव के मो. नसीर की पत्नी रबीना खातून (30 वर्षीया) के रूप में हुई है। वह अपने भाई के साथ बीमार पिता को देखकर मायका हरलाखी थाने के गंगौर हाजीनगर से ससुराल फेंट जा रही थीं। बासोपट्टी बजार में ट्रक से साइड लेने के दौरान बाइक ट्रक से सट गई। इससे संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे गिर गई और ट्रक की चपेट में आ गई। ट्रक का पिछला चक्का उनके सिर पर से गुजर गया।

    बासोपट्टी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया। ट्रक को जब्त कर लिया गया है, हालांकि चालक फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सीमेंट लदा ट्रक उमगांव की तरफ जा रहा था। घटना के बाद भीड़ जमा हो गई।

    घटना बगल की दवा दुकान में लगे सीसी कैमरे में आ गया। मृतका के मायके गंगौर व ससुराल फेंट से भी दर्जनों लोग पहुंच गए। मृतका के स्वजन द्वारा थाने में आवेदन दिया गया है। पुलिस प्राथमिकी की कार्रवाई की। थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।