सड़क के रास्ते ही गांवों में होगा विकास: सांसद
क्षेत्रीय सांसद वीरेन्द्र कुमार चौघरी ने प्रखंड के एकमा चौक पर प्रघानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अन्तर्गत टीओ-32 से बलानपट्टी सड़क का शिलान्यास किया।
मधुबनी। क्षेत्रीय सांसद वीरेन्द्र कुमार चौघरी ने प्रखंड के एकमा चौक पर प्रघानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अन्तर्गत टीओ-32 से बलानपट्टी सड़क का शिलान्यास किया। इसकी लागत 1 करोड़ 94 लाख 90 हजार 900 रुपये है। इससे 3.272 किमी पक्की सड़क का निर्माण होगा। निर्माणाधीन इस सड़क का 470 मीटर पीसीसी ढ़लाई तथा शेष 2802 कालीकरण सरफ्रेश ड्रे¨सग का बनेगा। इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोघित करते हुए सांसद श्री चौघरी ने कहा कि विकास सड़कों के रास्ते गांवों तक पहुंचता है और इसलिए राज्य तथा केन्द्र की एनडीए की सरकार गांव-टोलों तक सड़कों का जाल बुन रही है। उन्होंने प्रघानमंत्री द्वारा संचालित उज्ज्वला योजना, जनघन योजना तथा अटल पेंशन योजना आदि का उल्लेख करते हुए कहा कि इनके कार्यान्वयन को गति मिलने से देश में चेतना फैल गई है। उनमें उर्जा का संचार हुआ है। उन्होंने कहा कि सकरी-झंझारपुर-लौकहा बड़ी रेल लाइन का काम रफ्तार पर है। सालभर में यह काम पूरा हो जाएगा। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं लौकहा विधान सभा क्षेत्र संयोजक प्रमोद कुमार प्रियदर्शी, सांसद प्रतिनिधि रामअशीष यादव, मंडल अध्यक्ष विवेकानन्द मांझी, रामनारायण साह, मोहन मिश्र, संजय कुमार यादव, राहुल सेन, राजकमल ठाकुर तथा अशोक साह आदि लोग उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।