Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधवारा समूह की नदियां उफान पर, तीन दर्जन गांव बाढ़ के पानी से घिरे

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 05 Jul 2021 11:55 PM (IST)

    बेनीपट्टी प्रखंड क्षेत्र में अधवारा समूह की धौंस थुम्हानी खिरोई कोकरा व बछराजा नदी उफान पर है। क्षेत्र में अब बाढ़ की तबाही का मंजर दिखने लगा है। चौर को भरने के बाद बाढ़ का पानी अब निचले इलाकों में फैलने लगा है। नवगाछी गांव में पानी प्रवेश कर गया। लोग विस्थापित हो बांध पर हैं।

    Hero Image
    अधवारा समूह की नदियां उफान पर, तीन दर्जन गांव बाढ़ के पानी से घिरे

    मधुबनी । बेनीपट्टी प्रखंड क्षेत्र में अधवारा समूह की धौंस, थुम्हानी, खिरोई, कोकरा व बछराजा नदी उफान पर है। क्षेत्र में अब बाढ़ की तबाही का मंजर दिखने लगा है। चौर को भरने के बाद बाढ़ का पानी अब निचले इलाकों में फैलने लगा है। नवगाछी गांव में पानी प्रवेश कर गया। लोग विस्थापित हो बांध पर हैं। सोहरौल से त्रिमुहान, बेतौना से सोहरौल, बररी से फुलबरिया, अंधरी से परसौनी, बलिया से खसियाघाट सड़क पर जगह-जगह बाढ़ का पानी बहने से आवागमन ठप हो गया है। फुलवरिया गांव के निकट डायवर्सन पर पानी बहने से फुलवरिया, सिड़वारा, बाजीतपुर, बेहटा सहित आधे दर्जन गांवों का सड़क संपर्क टूट गया है। खिरोई नदी के उफान के कारण विशनपुर से माधोपुर एवं विशनपुर से बाणगंगा होते हुए बररी तक जाने वाली सड़क में कई जगहों पर पानी बहने से यातायात प्रभावित हो गया है। करहारा, बिर्दीपुर, सोहरौल, करहाराडीह, हथियरवा एवं नवगाछी गांव बाढ़ के पानी से चारों ओर से घिरकर टापू बन गया है। प्रखंड के बररी, हथियरवा, सिमरकोण, नवगाछी, धनुषी, माधोपुर, रजघट्टा, फुलबरिया, सिड़वारा, खसियाघाट, गंगुली, अंधरी, सोहरौल, करहारा, बिर्दीपुर, गुलरियाटोल, रजवा, विशनपुर, समदा, उच्चैठ, नवटोलिया, भगवतीपुर, लाडूगामा, आगई, मानसिपट्टी, बलिया सहित तीन दर्जन से अधिक गांव बाढ़ के पानी से घिर गए हैं। धौंस नदी का करहारा, रानीपुर एवं पाली गांव में कटाव व बांध पर दबाव बना हुआ है। सोहरौल एवं गंगुली गांव में टूटे बांध की मरम्मत नहीं होने से पानी तेजी से फैल रहा है। नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ने से लोगों की धड़कनें बढ़ गई है। चारों ओर तबाही का मंजर दिखने लगा है। चौर पानी से डूब जाने से पशुओं के लिए चारा मिलना मुश्किल हो गया है।

    ------------------

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें