Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ration Card Bihar: 15 जून है लास्ट डेट... अगर राशन कार्ड पर चाहिए अनाज तो फटाफट करवा लें ये काम

    Updated: Thu, 30 May 2024 04:23 PM (IST)

    राशन कार्ड से अनाज लेने वाले लाभार्थियों के लिए बड़ी खबर आई है। बिहार में राशन कार्ड की ई-केवाईसी (Ration Card Bihar) कराने के लिए 15 जून लास्ट डेट है। 15 जून से पहले ही सभी लाभार्थियों को ई-केवाईसी कराना होगा। अगर ऐसा नहीं किया गया तो लाभार्थी को अनाज मिलना बंद हो जाएगा। राशन कार्ड भी ब्लॉक कर दिया जाएगा।

    Hero Image
    15 जून है लास्ट डेट... अगर राशन कार्ड पर चाहिए अनाज तो फटाफट करवा लें ये काम

    संवाद सूत्र, खजौली (मधुबनी)। Ration Card Bihar E-kyc प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी प्रणव प्रकाश की अध्यक्षता में बुधवार को जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित जन वितरण विक्रेताओं को संबोधित करते हुए एमओ प्रकाश ने कहा कि राशन कार्ड के सभी पात्र लाभुकों के सत्यापन की प्रक्रिया चल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में प्रत्येक राशन कार्डधारियों को अपना ई-केवाईसी कराना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि सभी राशन कार्ड धारी लाभुक अपने नजदीक के जन वितरण विक्रेताओं के पास जाकर अपना निशुल्क ई-केवाइसी करवाएंगे।

    (Ration Card Bihar E-kyc) 

    उन्होंने बताया कि ई-केवाईसी हेतु उन्हें अपना आधार कार्ड एवं राशन कार्ड लेकर जाना है। उन्होंने उपस्थित सभी जन वितरण विक्रेताओं को इस कार्य को प्राथमिकता देने तथा आगामी 15 जून 2024 तक इस कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया।

    बैठक में जन वितरण विक्रेता संघ के अध्यक्ष विनय कृष्ण कुमार उर्फ महेश यादव, हरिश्चन्द्र यादव, संतोष कुमार, मुकेश कुमार मिश्र, जिनीस लाल यादव, मुनेश्वर प्रसाद यादव, शंभू चौधरी सहित प्रखंड के अन्य जन वितरण प्रणाली विक्रेता उपस्थित थे।

    ये भी पढ़ें- PM Kisan Yojana की 17वीं किस्त पर आया बड़ा अपडेट, जान लीजिए बैंक अकाउंट में कब आएंगे 2,000 रुपये

    ये भी पढ़ें- Heatwave Alert: आसमान से बरस रही 'आग', दुधारू पशु भी परेशान; विभाग ने जारी की एडवाइजरी