Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Kisan Yojana: इस जिले में पीएम सम्मान निधि योजना के 75 प्रतिशत आवेदन रिजेक्ट, सख्त हुआ कृषि विभाग

    Updated: Wed, 18 Dec 2024 04:46 PM (IST)

    प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत मधुबनी जिले में मिले 17997 आवेदनों में से 75% से अधिक आवेदन खारिज कर दिए गए हैं। जिला स्तर पर अब तक महज 2761 आवेदनों को स्वीकृत किया गया है जबकि 10 हजार 525 किसानों के आवेदन को अस्वीकृत कर दिया गया है। प्रखंड स्तर पर दो हजार 726 किसानों के आवेदनों को अस्वीकृत कर दिया गया है।

    Hero Image
    पीएम किसान सम्मान निधि योजना के 75 प्रतिशत आवेदन रिजेक्ट

    जागरण संवाददाता, मधुबनी। जिले के करीब 8.41 लाख किसान जिला कृषि विभाग में पंजीकृत हैं। जिसमें छह लाख 63 हजार 820 रैयत किसान तथा एक लाख 77 हजार 670 गैर रैयत किसान शामिल हैं। इन्हीं पंजीकृत किसानों को कृषि विभाग की योजनाओं का लाभ यथा खाद बीज तथा कृषि यंत्रों की खरीदारी में अनुदान का लाभ दिया जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिलहाल, जिले के 3.17 लाख से अधिक किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) का लाभ उठा रहे हैं। इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों द्वारा ऑनलाइन आवेदन भी किया जा रहा है।

    17 हजार 997 किसानों ने दिया आवेदन

    प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना का लाभ लेने के लिए चालू वित्तीय वर्ष में जिले के 17 हजार 997 किसानों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। प्राप्त आवेदनों में से जिला स्तर पर अब तक महज 2761 आवेदनों को स्वीकृत किया गया है, जबकि 10 हजार 525 किसानों के आवेदन को जिला स्तर से अस्वीकृत कर दिया गया है।

    प्रखंड स्तर पर एक हजार 569 किसानों के आवेदन को स्वीकृत, जबकि दो हजार 726 किसानों के आवेदनों को अस्वीकृत कर दिया गया है। प्रखंड स्तर पर 416 किसानों का आवेदन फिलहाल पेंडिंग है। रिजेक्ट होने वाले ज्यादातर आवेदनों में जमीन संबंधित ब्यौरा ठीक से नहीं भरा गया था।

    जिला स्तर पर प्रखंडवार आवेदनों की स्थिति:

    प्रखंड स्वीकृत अस्वीकृत
    फुलपरास 109 613
    खजौली 41 260
    बिस्फी 236 449
    लौकहा 141 469
    कलुआही 119 269
    बासोपट्टी 85 338
    बेनीपट्टी 96 1319
    अंधराकाढ़ी 101 622
    लौकही 547 610
    जयनगर 25 331
    पंडोल 112 363
    लदनियां 65 342
    रहिका (मधुबनी) 99 756
    हरलाखी 42 423
    मधवापुर 55 294
    मधेपुर 99 414
    राजनगर 277 372
    घोघरडीहा 98 560
    बाबूबरही 69 732
    लखनौर 83 327
    झंझारपुर 244 642

    किसानों द्वारा पोर्टल पर किए गए ऑनलाइन आवेदनों का सभी स्तरों पर सूक्ष्मता से जांच की जाती है। पंचायत स्तर से लेकर प्रखंड व जिला स्तर तक पदाधिकारी व कर्मियों द्वारा नियमानुसार जांचोपरांत ही आवेदनों को स्वीकृत या रिजेक्ट किया जाता है। ललन कुमार चौधरी, जिला कृषि पदाधिकारी, मधुबनी।

    ये भी पढ़ें- पीएम किसान योजना की धनराशि बढ़ेगी या नहीं, सरकार ने संसद में बताया आगे का प्लान

    ये भी पढ़ें- PM Kisan Yojana: इस साल या अगले साल! कब आएगी पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त? क्या कहता है नियम