Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाजार समिति परिसर को कराया अतिक्रमण मुक्त

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 10 Jan 2018 01:48 AM (IST)

    झंझारपुर अनुमंडल मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों को जल्द ही अतिक्रमण मुक्त करा लिया जाएगा। इसके लिए प्रशासनिक तैयारी की जा रही है।

    बाजार समिति परिसर को कराया अतिक्रमण मुक्त

    मधुबनी : झंझारपुर अनुमंडल मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों को जल्द ही अतिक्रमण मुक्त करा लिया जाएगा। इसके लिए प्रशासनिक तैयारी की जा रही है। ये बातें झंझारपुर कृषि बाजार समिति को अतिक्रमण मुक्त कराने के क्रम में एसडीएम विमल कुमार मंडल ने कही। मंगलवार की सुबह बीडीओ एवं सीओ के साथ भारी पुलिस बल जेसीबी लेकर बाजार समिति पहुंचे और तकरीबन 50 फुटकर व्यवसायियों का दुकान को तोड़ कर अतिक्रमण मुक्त करा लिया गया। एसडीएम श्री मंडल ने जानकारी देते हुए बताया कि अतिक्रमण में शामिल दुकानदारों को पांच-पांच बार अतिक्रमण खाली कराने का प्रशासन द्वारा नोटिस दिया गया था। बावजूद वे लोग अतिक्रमण को खाली नहीं किया। तब जा कर प्रशासन को यह कदम उठाना पड़ा है। उन्होंने बताया कि व्यवसायी कपिल कुमार पोद्दार को एक सप्ताह का समय अतिक्रमण खाली करने के लिए दिया गया है । फुटकर दुकानदारों के बेरोजगार होने के सवाल पर उन्होंने बताया कि किसी भी हालत में किसी को यहां स्थाई निर्माण की इजाजत नहीं दी जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हां फुटकर दुकानदार अस्थाई दुकान लगा सकते हैं। इसकी इजाजत दी गई है। इसके साथ ही सभी दुकानदारों से अतिक्रमण खाली कराने का खर्च भी वसूला जाएगा। उन्होंने बताया कि जल्द ही झंझारपुर-फुलपरास मुख्य सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा। इधर अतिक्रमण मुक्त अभियान की भेंट चढ़े व्यवसायियों में भोला साह, लक्ष्मण साह, मदन राउत, मीट्ठू केजरीवाल, दिलीप नायक, पवन साह आदि का कहना है कि वे लोग प्रशासनिक कार्रवाई के कारण बेरोजगार हो गए हैं। सरकार को फुटकर व्यवसायियों के जीवन यापन की व्यवस्था के लिए उपाय करनी चाहिए। अतिक्रमण मुक्त कराने के अभियान में बीडीओ डॉ. अमित कुमार अमन, सीओ श्यामकिशोर यादव, इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष बीडी ¨सह,बीणा दास आदि उपस्थित थे।