Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    EPFO Amount Not Credited: पैन कार्ड अप्रूव नहीं होने से विशिष्ट शिक्षक परेशान, ईपीएफओ की राशि अटकी

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 01:49 PM (IST)

    मधुबनी जिले में शिक्षा विभाग की लापरवाही के कारण लगभग एक हजार विशिष्ट शिक्षक पिछले छह महीनों से अपनी ईपीएफओ राशि निकालने के लिए परेशान हैं। पैन कार्ड अप्रूव नहीं होने से उनकी जमा राशि अटकी हुई है जिससे शिक्षकों में आक्रोश है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जल्द समाधान का आश्वासन दिया है।

    Hero Image
    पैन कार्ड अप्रूव नहीं होने से विशिष्ट शिक्षक परेशान, ईपीएफओ की राशि अटकी

    जागरण संवाददाता, मधुबनी। बिहार सरकार के शिक्षा विभाग (Bihar Education Department) की उदासीनता और डीपीओ स्थापना कार्यालय की लापरवाही के कारण जिले में करीब एक हजार से अधिक विशिष्ट शिक्षक पिछले छह महीनों से अपनी जमा राशि को कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) से निकालने के लिए चक्कर काट रहे हैं, लेकिन शिक्षा विभाग द्वारा पैन कार्ड अप्रूव नहीं किए जाने के कारण उनकी राशि अटकी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिक्षक रोजाना साइबर कैफे और मुजफ्फरपुर स्थित ईपीएफओ कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन हर बार उन्हें यही जवाब मिलता है पहले पैन अप्रूव कराइए, तभी भुगतान संभव है।

    नियोजन से लेकर विशिष्ट तक फंसी प्रक्रिया

    जानकारी के अनुसार, प्रथम और द्वितीय सक्षमता परीक्षा पास कर विशिष्ट शिक्षक बने शिक्षकों का नियोजन काल में योगदान ईपीएफओ में जमा हुआ था, लेकिन बाद में व्यवस्था बदलते ही अब उनकी राशि एनपीएस में जमा होने लगी।

    शिक्षक ईपीएफओ खाते में जमा अपनी पुरानी राशि निकालना चाहते हैं, मगर विभागीय लापरवाही ने उनकी मुश्किलें बढ़ा दी हैं। पिछले छह महीनों से यह मामला लंबित है। डीपीओ स्थापना कार्यालय में बैठे कर्मियों की उदासीनता के कारण पैन नंबर अप्रूव नहीं हो पा रहा।

    शिक्षकों का कहना है कि यह उनकी मेहनत की कमाई है, जिसे निकालने के लिए वे महीनों से परेशान हैं। विभाग चुप्पी साधे बैठा है और शिक्षकों की समस्या को गंभीरता से नहीं ले रहा। इससे शिक्षकों में गहरी नाराजगी और आक्रोश है।

    शिक्षकों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द पैन अप्रूवल की प्रक्रिया पूरी की जाए, ताकि उनकी जमा राशि उन्हें मिल सके। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर जल्द समाधान नहीं हुआ, तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

    इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी अक्षय कुमार पांडेय ने कहा कि मामले की जानकारी ली जा रही है। जल्द ही शिक्षकों की समस्या का समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- UPSC EPFO Recruitment 2025: आवेदन करने का आज आखिरी मौका, इन पांच स्टेप्स से करें तुरंत अप्लाई

    comedy show banner
    comedy show banner