EPFO Amount Not Credited: पैन कार्ड अप्रूव नहीं होने से विशिष्ट शिक्षक परेशान, ईपीएफओ की राशि अटकी
मधुबनी जिले में शिक्षा विभाग की लापरवाही के कारण लगभग एक हजार विशिष्ट शिक्षक पिछले छह महीनों से अपनी ईपीएफओ राशि निकालने के लिए परेशान हैं। पैन कार्ड अप्रूव नहीं होने से उनकी जमा राशि अटकी हुई है जिससे शिक्षकों में आक्रोश है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जल्द समाधान का आश्वासन दिया है।

जागरण संवाददाता, मधुबनी। बिहार सरकार के शिक्षा विभाग (Bihar Education Department) की उदासीनता और डीपीओ स्थापना कार्यालय की लापरवाही के कारण जिले में करीब एक हजार से अधिक विशिष्ट शिक्षक पिछले छह महीनों से अपनी जमा राशि को कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) से निकालने के लिए चक्कर काट रहे हैं, लेकिन शिक्षा विभाग द्वारा पैन कार्ड अप्रूव नहीं किए जाने के कारण उनकी राशि अटकी हुई है।
शिक्षक रोजाना साइबर कैफे और मुजफ्फरपुर स्थित ईपीएफओ कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन हर बार उन्हें यही जवाब मिलता है पहले पैन अप्रूव कराइए, तभी भुगतान संभव है।
नियोजन से लेकर विशिष्ट तक फंसी प्रक्रिया
यह भी पढ़ें- UPSC EPFO Recruitment 2025: आवेदन करने का आज आखिरी मौका, इन पांच स्टेप्स से करें तुरंत अप्लाई
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।