UPSC EPFO Recruitment 2025: आवेदन करने का आज आखिरी मौका, इन पांच स्टेप्स से करें तुरंत अप्लाई
ईपीएफओ के पदों पर आवेदन करने का आज आखिरी मौका है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से कुल 230 पदों पर भर्ती की जाएंगी। आवेदन करने के लिए वे उम्मीदवार पात्र होंगे जिनके पास स्नातक की डिग्री है।
जॉब डेस्क, नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग की ओर से UPSC EPFO के पदों पर आवेदन करने का आज आखिरी मौका है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक ईपीएफओ एनफोर्समेंट ऑफिसर (EO)/एकाउंट ऑफिसर्स (AO), असिस्टेंट प्रोविडेंट फंड कमिश्नर (APFC) के पदों के लिए आवेदन नहीं किया है, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे आज जल्द से जल्द इन पदों के लिए आवेदन कर दें। क्के बाद एप्लीकेशन विंडो कर दी जाएगी। बता दें, यूपीएससी की ओर से कुल 230 पदों पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए आज आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही उम्मीदवारों को फॉर्म में करेक्शन करने के लिए 23 से 25 अगस्त तक का समय दिया जाएगा।
पात्रता मानदंड
- इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक किया हो। इसके अलावा, उम्मीदवारों के पास अन्य निर्धारित पात्रताएं भी होनी चाहिए।
- आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की पदानुसार न्यूनतम आयु 30 वर्ष व पदानुसार अधिकतम आयु 45 वर्ष निर्धारित की गई है।
- इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस के रूप में 25 रुपये का ऑनलाइन भुगतान करना होगा। इसके अलावा, एससी एवं एसटी और ओबीसी उम्मीदवारों को आयु-सीमा में छूट प्रदान की गई है।
ऐसे करें अप्लाई
उम्मीदवारों के पास UPSC EPFO के लिए आवेदन करने का आज आखिरी मौका है। इसलिए यहां आवेदन करने के आसान स्टेप्स बताए गए है, ताकि अंतिम समय में आवेदन करते समय उम्मीदवारों को कोई परेशानी न हो।
- यूपीएससी ईपीएफओ के पदों पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर विजिट करें।
- अब वेबसाइट के होमपेज पर UPSC EPFO लिंक पर क्लिक करने के बाद अपने अकाउंट को लॉगिन करें।
- इसके बाद व्यक्तिगत जानकारी व आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन कॉपी, हस्ताक्षर और फोटो को अपलोड करें।
- अब निर्धारित परीक्षा शुल्क का भुगतान करके फॉर्म को ध्यान से पढ़ें।
- अंत में फॉर्म सबमिट करने के बाद इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।
यह भी पढ़ें: IBPS Clerk Recruitment 2025: क्लर्क के 10277 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट एक्सटेंड, ऐसे करें अप्लाई
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।