Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Madhubani News: बिहार का पहला क्राफ्ट विलेज बनेगा मधुबनी का यह फेमस गांव, मिलेंगे रोजगार के अवसर

    Updated: Sat, 12 Apr 2025 09:35 AM (IST)

    Madhubani News मधुबनी के जितवारपुर को क्राफ्ट विलेज बनाने का सपना जल्द साकार होगा। इसके लिए दस करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। इस योजना में शिल्प विकास बाजार आर्ट गैलरी लाइब्रेरी और अन्य विकास कार्य शामिल हैं। विधायक समीर कुमार महासेठ ने कहा कि इससे पर्यटन बढ़ेगा रोजगार मिलेगा और मधुबनी पेंटिंग्स की बिक्री में भी वृद्धि होगी। परिवहन सेवा में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

    Hero Image
    मधुबनी जितवारपुर के क्राफ्ट विलेज का सपना होगा साकार (जागरण)

    जागरण संवाददाता, मधुबनी। Madhubani News: बिहार का पहला क्राफ्ट विलेज मधुबनी का जितवारपुर गांव बनने जा रहा है। पूर्व मंत्री और नगर विधायक समीर कुमार महासेठ ने जितवारपुर में मधुबनी पेंटिंग्स के कलाकारों के साथ एक बैठक की। उन्होंने बताया कि जितवारपुर को क्राफ्ट विलेज बनाने की योजना के लिए 10 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं, जिससे यह सपना जल्द ही साकार होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिल्प विकास और अन्य योजनाएं

    क्राफ्ट विलेज परियोजना में शिल्प का विकास, बाजार, आर्ट गैलरी, लाइब्रेरी, म्यूजियम, गेस्ट हाउस, शिशु पार्क, स्वास्थ्य केंद्र, सेमिनार हाल, प्रदर्शनी भवन, सड़क और नाला जैसे विकास कार्य शामिल हैं।

    कलाकारों के लिए अवसर

    विधायक ने कहा कि मधुबनी पेंटिंग्स के लिए विश्व प्रसिद्ध जितवारपुर के क्राफ्ट विलेज बनने से दुनियाभर के कला प्रेमी यहां आएंगे। इससे पर्यटन, होटल व्यवसाय और परिवहन सेवा में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

    पेंटिंग्स की बढ़ती मांग

    कलाकारों की पेंटिंग्स की बिक्री बढ़ेगी, जिससे दुनियाभर में मधुबनी पेंटिंग्स की मांग बढ़ेगी। जिले में लगभग 52 हजार मधुबनी पेंटिंग कलाकार हैं, जिनमें नौ पद्मश्री और कई राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता भी शामिल हैं।

    पांच साल से चल रही है पहल

    जितवारपुर को क्राफ्ट विलेज बनाने की पहल पिछले पांच सालों से चल रही है। हाल ही में विधानसभा में इस मुद्दे पर सवाल उठाया गया था। बैठक में कई राज्य पुरस्कार प्राप्त कलाकारों और वार्ड पार्षदों ने भाग लिया।

    ये भी पढ़ें

    Bihar Politics: 'नीतीश को बनाया जाए उप प्रधानमंत्री तो बिहार का होगा भला', BJP नेता ने कर दी डिमांड

    Bihar News: चुनाव से पहले नीतीश सरकार ने लिया अहम फैसला, गांव के लोग हो जाएंगे खुश