Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Madhubani News: चाकू गोदकर सो रहे युवक की हत्या, सूरत में करता था बुटीक का काम; कुछ दिन पहले आया था घर

    Updated: Mon, 14 Jul 2025 01:43 PM (IST)

    मधुबनी के पंडौल थाना क्षेत्र में एक 22 वर्षीय युवक मो. सलमान की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। वह अपने घर के बरामदे पर सो रहा था जब अज्ञात अपराधियों ने उस पर हमला किया। उसकी माँ ने उसे छटपटाते हुए सुना और अपराधियों को भागते देखा। अस्पताल ले जाते समय सलमान की मौत हो गई।

    Hero Image
    चाकू गोदकर सो रहे युवक की हत्या, सूरत में करता था बुटीक का काम; कुछ दिन पहले आया था घर

    जागरण संवाददाता, मधुबनी। पंडौल थाना अंतर्गत बथने पंचायत के वार्ड संख्या 7 रूचौल में घर के बरामदे पर सो रहे 22 वर्षीय मो. सलमान की चाकू गोद हत्या कर दी गई है। बता दें कि रूचौल निवासी मो. जमाउल्लाह के तीन बेटों में सबसे बड़ा बेटा मो. सलमान रविवार की रात अकेले घर के बरामदा पर सोया हुआ था, जबकि बाकी सदस्य घर में व अन्य दूसरी जगह सोए हुए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार के अहले सुबह लगभग 3 बजे के आसपास अज्ञात अपराधियों ने सो रहे सलमान पर चाकू से हमला कर दिया। हमलावर अपराधियों ने मो. सलमान का मुंह दबा उसके छाती व पेट पर सही जगह चाकू से वार कर दिया। बेटे के छटपटाने की आवाज सुन घर में सो रही युवक की मां मोमिना खातून आवाज देते हुए बाहर निकली।

    इस बीच अपराधी वहां से तेजी से भाग निकले। स्थानीय लोगों की मदद से परिजन घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए। मगर रास्ते में ही अस्पताल जाने के क्रम में युवक की मौत हो गई। तत्काल घटना के सूचना डायल 112 एवं पंडौल थाना को दी गई।

    सूचना मिलते ही पंडौल थानाध्यक्ष मो. नदीम, एसआई माया कुमारी, चंद्रदीप ठाकुर, बीरबल साह, इंद्रजीत राउत सशस्त्र पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है, जबकि तत्काल अपराधियों की पहचान एवं उनकी गिरफ्तारी के लिए घटनास्थल पर टेक्निकल सेल एवं फॉरेंसिक टीम को जांच पड़ताल के लिए घटनास्थल पर बुला लिया गया।

    मृतक के परिजनों का कहना है कि गांव के ही मो. अल्ताफ पिछले कुछ महीनों से जान से मारने की धमकी दे रहा था। सोमवार को मो. सलमान अपने मझले भाई मो. अरमान के साथ सूरत जाने वाला था। मृतक युवक अपने मझले भाई के साथ सूरत में एक साड़ी की कंपनी में बुटीक लगाने का काम करता था, जबकि उसका पिता मुंबई में एक कपड़े की दुकान पर काम करता है।

    छोटा भाई अपनी मां के साथ गांव में रहता है। जहां मृतक का छोटा भाई पढ़ाई लिखाई के साथ ही अपनी मां के साथ मिलकर एक छोटा से किराना की दुकान चलाता है। पिछले महीने ही अपने मझले भाई के साथ सूरत से गांव आया था। फिलहाल मृतक के पिता अभी गांव में ही हैं।

    थानाध्यक्ष मो. नदीम ने बताया कि मृतक के परिजनों के द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है। पुलिस घटना के हर बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है।

    यह भी पढ़ें- Bihar News : मधुबनी में पुलिस की गाड़ी से दो की मौत, ग्रामीणों ने किया जाम-पथराव, पुलिस ने की हवाई फायरिंग