Bihar News : मधुबनी में पुलिस की गाड़ी से दो की मौत, ग्रामीणों ने किया जाम-पथराव, पुलिस ने की हवाई फायरिंग
Madhubani News मधवापुर प्रखंड की पिरोखर पंचायत में पुलिस की गाड़ी से हुए सड़क हादसे में एनएच 527 सी पर शनिवार सुबह सिंगयाही पुपरी निवासी फेंकन मुखिया (22) की मौत हो गई। वहीं एक अन्य घायल की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस बीच आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। पुलिस पर ईंट व पत्थर फेंके। बाद में पुलिस ने भी हवाई फायरिंग की।

जागरण संवाददाता, मधुबनी। Madhubani News : मधवापुर-पुपरी एनएच 527सी पर स्थित पीरौखर रातो नदी पुल के पास शनिवार की सुबह पुलिस की गाड़ी की चपेट में आने से सिंगयाही पुपरी निवासी फेंकन मुखिया (22) व सचिन (10) की मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही ग्रामीणों का गुस्सा भड़क गया और वे सड़क पर उतर आए। मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। इस बीच पुलिस पहुंची तो ग्रामीणों ने उस पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया।
ग्रामीणों के मुताबिक डायल 112 की गाड़ी शराब लदी बाइक का पीछा कर रही थी। इसी क्रम में पुलिस की गाड़ी ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि 10 वर्ष का दूसरा बच्चा गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना के बाद पुलिस के जवान गाड़ी के साथ वहां से चले गए। जबकि ग्रामीणों ने आनन-फानन जख्मी को इलाज के लिए सीएचसी ले गए। जहां उसकी मौत हो गई।
वहीं पुलिस की गाड़ी से हुए हादसे में मौत की सूचना पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। मुख्य सड़क को जाम कर दिया। करीब तीन घंटे बाद घटनास्थल पर मधवापुर व साहरघाट पुलिस पहुंची। इसको देखते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने ईंट व पत्थर फेंकने शुरू कर दिए।
ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस ने भी पिस्टल से पांच राउंड हवाई फायरिंग की। हालांकि पुलिस ने एक राउंड फायिरंग की पुष्टि की। उस समय तक बेनीपट्टी डीएसपी अमित कुमार भी वहां पहुंच गए। उन्होंने ग्रामीणों से वार्ता कर दोषी पुलिस पदाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद सड़क जाम समाप्त हुआ।
यह एक गंभीर घटना है जिसमें दो की मौत हो गई। यह घटना मधवापुर थाना क्षेत्र में हुई है, जहां डायल 112 की गाड़ी ने एक बाइक को रोकने की कोशिश की, जिसमें दो लोग सवार थे और शराब ले जा रहे थे। इस घटना के बाद बड़ी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए और पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। एसडीपीओ बेनीपट्टी ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और डायल 112 के अधिकारी एएसआई चंद्रमोहन सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। एएसआई चन्दमोहन सिंह को निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया गया है। स्थिति अब सामान्य है और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
योगेन्द्र कुमार, पुलिस अधीक्षक मधुबनी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।