Madhubani News: मौलाना की पिटाई मामले में 5 पुलिसकर्मी निलंबित, थानाध्यक्ष का ट्रांसफर; मिलने पहुंचे तेजस्वी
वाहन चेकिंग के दौरान मधुबनी पुलिस द्वारा मौलाना मोहम्मद फिरोज के साथ मारपीट की गई। इस मामले में डीएसपी मुख्यालय की जांच रिपोर्ट के बाद एसपी ने एक्शन लिया है। मारपीट के आरोपों से घिरे तीन पुलिस कर्मी और दो चौकीदार को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही थानाध्यक्ष प्रशिक्षु डीएसपी गौरव गुप्ता को पद से हटा दिया गया है।

जागरण संवाददाता, पटना। 29 जनवरी को वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस द्वारा मौलाना मोहम्मद फिरोज की बर्बरता से पिटाई का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है। इस मामले में डीएसपी मुख्यालय की जांच रिपोर्ट के बाद एसपी ने कार्रवाई करते हुए तीन पुलिस कर्मी और दो चौकीदार को निलंबित कर दिया है। थानाध्यक्ष प्रशिक्षु डीएसपी को पद से हटाया गया है।
इन्हें किया गया निलंबित
- बेनीपट्टी थाना के एएसआई मुकेश कुमार, हवलदार रंजीत, सिपाही विक्रम कुमार, चौकीदार सुरेश पासवान और चौकीदार सुरदीप को मौलाना की पिटाई मामले में निलंबित कर दिया गया है।
- वहीं, थानाध्यक्ष प्रशिक्षु डीएसपी गौरव गुप्ता को थानाध्यक्ष पद से हटाकर पुलिस कार्यालय में स्थानांतरित कर दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) योगेंद्र कुमार ने प्रेसवार्ता में बताया कि जांच की जिम्मेदारी मुख्यालय डीएसपी रश्मि को दी गई थी। उन्होंने मौलाना का बयान लेने के साथ ही सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य साक्ष्यों की पड़ताल की।
उक्त मामले में दोषी पाए गए बेनीपट्टी थाने के एएसआई मुकेश कुमार, हवलदार रंजीत, सिपाही विक्रम कुमार, चौकीदार सुरेश पासवान व सुरदीप मंडल को निलंबित कर दिया गया है।
वहीं, बेनीपट्टी थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षण डीएसपी गौरव गुप्ता का स्थानांतरण पुलिस कार्यालय कर दिया गया है। एसपी ने बताया कि जांच रिपोर्ट में पाया गया कि वाहन जांच के दौरान पुलिस से बचने के दौरान मौलाना बाइक लेकर गिर गए थे।
पुलिस उन्हें पकड़कर थाने ले आई थी। देर शाम पीआर बांड बनाकर छोड़ दिया गया था। थाने में लगे सीसीटीवी में देखा गया कि मौलाना खुद चलकर थाने आए और शौचालय आदि गए थे। जब छोड़ा गया तो स्वयं बाइक चलाकर गए थे।
एसपी ने बताया कि देखने से ऐसा कहीं प्रतीत नहीं होता कि उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत थी। पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी बिना मेडिकल जांच कराए उन्हें थाने लाए और अन्य प्रक्रिया में नियम का पालन नहीं किया, इसलिए कार्रवाई हुई।
मानवाधिकार आयोग में करेंगे शिकायत : तेजस्वी
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सोमवार को बेनीपट्टी प्रखंड के कटैया गांव पहुंचे। यहां पुलिस की पिटाई के शिकार मौलाना मो. फिरोज के घर पहुंच जानकारी ली। इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि जब तक दोषियों को सजा नहीं दी जाती, तब तक हम चुप नहीं बैठेंगे।
उन्होंने कहा कि पुलिस ने बिना वजह मौलाना के साथ मारपीट की। हम सत्ता में रहें या न रहें। हारे या फिर जीतें, लेकिन अगर कहीं अन्याय होगा तो न्याय के लिए आवाज उठाते रहेंगे।
तेजस्वी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार में राज्य में अपराधी बेलगाम हो गए हैं। कानून व्यवस्था समाप्त है। थाने, अंचल में बिना घूस के काम नहीं हो रहा।
उन्होंने कहा कि मौलाना के साथ हुई घटना की शिकायत मानवाधिकार आयोग में की जाएगी। बेनीपट्टी थाना क्षेत्र में कुछ महीनों में जो अपराधिक घटनाएं हुई हैं, उनका पर्दाफाश नहीं हुआ और न ही बदमाशों की गिरफ्तारी हुई है।
यह भी पढ़ें-
भागलपुर में शांत हुआ विवाद, जदयू सांसद अजय मंडल ने यू-ट्यूबरों से मांगी माफी; बोले- 'जो गलती हुई...'
Bihar News: सौतेली मां की हैवानियत, छह साल की बच्ची को जलाकर मार डाला; बोरी में भरकर छिपा दिया शव

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।