Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झंझारपुर-लौकहा रेलखंड पर 7 साल बाद आई पहली सवारी गाड़ी, लोगों ने किया जोरदार स्वागत

    26 मई 2017 से झंझारपुर-लौकहा रेलखंड पर ट्रेन का परिचालन बंद था। लगभग 7 साल बाद इस रेलखंड पर दोबारा से ट्रेन संचालन की शुरुआत हुई। बुधवार को दरभंगा एम्स के शिलान्यास के साथ ही पीएम मोदी ने झंझारपुर-लौकहा रेलखंड पर सवारी गाड़ी को भी वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाई। ट्रेन का संचालन फिर से शुरू होने के बाद यहां के लोगों में काफी खुश हैं।

    By Braj Mohan Mishra Edited By: Divya Agnihotri Updated: Thu, 14 Nov 2024 11:51 AM (IST)
    Hero Image
    झंझारपुर-लौकहा रेलखंड पर ट्रेन का जोरदार स्वागत

    संवाद सूत्र, खुटौना (झंझारपुर)। साढ़े सात साल के लंबे इंतजार के बाद झंझारपुर-लौकहा रेलखंड पर ट्रेन का संचालन शुरू हो गया है। बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने दरभंगा एम्स (Darbhanga AIIMS) के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान ही झंझारपुर-लौकहा रेलखंड पर सवारी गाड़ी को वर्जुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाई। जैसे ही सजी-धजी पहली सवारी गाड़ी 05205 खुटौना स्टेशन प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर रुकी संपूर्ण क्षेत्र से आए लोगों ने दिल खोलकर इसका स्वागत किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साढ़े सात साल बाद आई पहली ट्रेन

    साढ़े सात साल के लंबे इंतजार के बाद इस रेलखंड पर ट्रेन का संचालन शुरू होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा क्षेत्रीय सांसद रामप्रीत मंडल के समर्थन में जोरदार जयकारे लगाए और तालियां बजाईं। सांसद मंडल स्वयं झंझारपुर से इस ट्रेन में सवार होकर आए थे और लोगों द्वारा स्वागत अभिनंदन एवं जयकारे से गदगद नजर आए।

    झंझारपुर से ट्रेन के खुटौना आने के पूर्व ही लौकहा बाजार की सारी टिकटें बिक गईं। पांच बोगियों का यह ट्रेन उत्साहित और प्रफुल्लित लोगों द्वारा क्षण भर में भर गया। कहीं तिल रखने की भी जगह नहीं बची।

    लोगों ने किया जोरदार स्वागत

    खुटौना स्टेशन प्लेटफॉर्म 1 पर ट्रेन रुकते ही क्षेत्रीय सांसद रामप्रीत मंडल प्लेटफार्म पर उतर आए, जहां एकत्र जनसमूह ने उनके समर्थन में नारे लगाकर उनका स्वागत किया। जिप सदस्य चंद्र भूषण साह ने उनके गले में फूल माला डाली और पाग दोपटा से स्वागत किया।

    इसी प्रकार का स्वागत सांसद के लिए लौकहा बाजार स्टेशन पर भी देखने को मिला। वहां कारमेघ उत्तरी पंचायत के मुखिया संजीव कुमार साह की अगुवाई में क्षेत्र वासियों ने सांसद मंडल के साथ आए अतिथि एवं ट्रेन के चालक एवं स्टाफ का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया।

    जल्द दरभंगा, पटना और दिल्ली के लिए भी मिलेंगी ट्रेन

    सांसद ने अपने संक्षिप्त संबोधन में कहा कि अभी झंझारपुर तक सिर्फ दो जोड़ी ट्रेन चलाकर शुरुआत की गई है। थोड़े दिनों बाद ही लौकहा बाजार व खुटौना स्टेशनों से दरभंगा, पटना, दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु तथा कोलकाता आदि दूरस्थ स्थानों के लिए एक्सप्रेस सवारी गाड़ियों का संचालन शुरू हो जाएगा।

    इस रेल खंड में बड़ी लाइन की गाड़ियों के परिचालन शुरू होने के साथ ही इस बड़े क्षेत्र तथा इससे सटे नेपाल के आर्थिक विकास का रास्ता भी उन्मुक्त हो गया है। लोगों का उत्साह देखते बन रहा था और इस ऐतिहासिक पल को सभी अपने मोबाइल में कैद करते हुए नजर आए।

    2017 से बंद था ट्रेन का संचालन

    • म इस रेलखंड पर आमान परिवर्तन के लिए ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया था।
    • अब लगभग साढ़े सात साल बाद रेलखंड पर ट्रेन का संचालन शुरू हुआ है।
    • सांसद ने जल्द ही दरभंगा, पटना, दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु तथा कोलकाता के लिए भी ट्रेनों के संचालन की बात कही है।

    ये भी पढ़ें

    World Diabetes Day 2024: शहरी क्षेत्र में तेजी से बढ़ रहे डायबिटीज के मरीज, जानें इसके कारण और बचाव के उपाय 

    Bhagalpur News: बार बार राष्ट्रगान के ट्रायल पर भड़के राजद प्रवक्ता और सीनेट सदस्य TMBU मृत्युंजय तिवारी, बोले- ये क्या मजाक...