Namo Bharat Train: 5 घंटे में जयनगर से पटना, कहां-कहां होगा नमो भारत रैपिड ट्रेन का स्टॉपेज? देखें टाइम-टेबल
जयनगर से पटना के बीच नमो भारत रैपिड ट्रेन का परिचालन 24 अप्रैल से शुरू होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भैरवस्थान में आयोजित कार्यक्रम में इस ट्रेन की सौगात दी जाएगी। यह ट्रेन जयनगर से मधुबनी दरभंगा समस्तीपुर होते हुए पटना तक जाएगी जिससे यात्रियों को सुविधा होगी। माना जा रहा है कि इस ट्रेन से अन्य ट्रेनों पर असर पड़ेगा।

संवाद सहयोगी, जयनगर। 24 अप्रैल को जिले के भैरवस्थान में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जयनगर को नमो भारत रैपिड ट्रेन की सौगात देंगे।
जयनगर से पटना के बीच नई ट्रेन नमो भारत रैपिड ट्रेन के परिचालन को लेकर रेलवे द्वारा सभी स्तरों पर तैयारियां की जा रही हैं।
रेलवे सूत्रों के अनुसार, उक्त ट्रेन का परिचालन जयनगर से पटना के बीच साढ़े पांच घंटे का होगा। यह ट्रेन जयनगर से मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी, मोकामा स्टेशन पर रुकते हुए पटना पहुंचेगी।
हालांकि, ट्रेन में कितने डिब्बे लगे होंगे, इसकी जानकारी नहीं है। लोगों की मानें तो नमो भारत रैपिड ट्रेन के परिचालन से पटना के बीच चलने वाली अन्य ट्रेनों पर इसका असर पड़ेगा।
जयनगर से पटना के बीच चलने वाली तीन ट्रेनों का परिचालन जयनगर से सुबह में होता है और उसी समय में नमो भारत रैपिड ट्रेन को चलाया जा रहा है। जिसका सीधा असर पटना से चलने वाली अन्य ट्रेनों पर पड़ सकता है।
लोगों ने बताया कि उक्त ट्रेन का परिचालन दिल्ली तक होता तो और अच्छा होता। सड़क की स्थिति ठीक होने के बाद पटना जाने के लिए कम समय में सड़क मार्ग सबसे बेहतर है।
बावजूद पटना के लिए नई ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। नमो भारत रैपिड ट्रेन का परिचालन जयनगर से होगा।
मधुबनी रेलवे स्टेशन को कार्यक्रम स्थल बनाया गया है। उद्घाटन के दिन उक्त ट्रेन को जयनगर से 10:30 बजे रवाना किया जाएगा।
नमो भारत रैपिड ट्रेन का परिचालन का समय
जयनगर से पटना के बीच चलने वाली नमो भारत रैपिड ट्रेन जयनगर से भाया मधुबनी, सकरी, दरभंगा, समस्तीपुर एवं बरौनी के रास्तें पटना जाएगी।
यह ट्रेन जयनगर से सुबह 5 बजे ,मधुबनी 5:30,सकरी 5:45,दरभंगा 6:15,समस्तीपुर 7:25,बरौनी 8:45,मोकामा 9:24 एवं पटना 10:30 बजे पहुंचेगी।
पटना से शाम 6:05 बजे प्रस्थान करके मोकामा 6:58, बरौनी रात 8 बजे ,समस्तीपुर 9 बजे, दरभंगा 10:08 बजे, सकरी 10:38, मधुबनी 11 बजे एवं जयनगर में रात 11:45 बजे पहुंचेगी।
उक्त ट्रेन के सभी डिब्बे एसी चेयरकार होगे। ट्रेन में कितने डिब्बे होगें इसकी जानकारी अभी तक सार्वजनिक नहीं किया गया है।
जयनगर से पटना के बीच वर्तमान में तीन ट्रेनों का होता है परिचालन
सीमावर्ती जयनगर रेलवे स्टेशन से वर्तमान समय में पटना के लिए तीन ट्रेनों का परिचालन होता है। जिसमें एक द्वि सप्ताहिक ट्रेन गरीब रथ एक्सप्रेस शामिल हैं।
ट्रेन नंबर 15549/50 जयनगर पटना कमला गंगा एक्सप्रेस,ट्रेन नंबर 15549/50 इंटरसिटी एक्सप्रेस एवं ट्रेन नंबर 13225/26 जयनगर दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस एवं ट्रेन नंबर 12435/36 द्वि सप्ताहिक गरीब रथ एक्सप्रेस का परिचालन होता है।
क्या कहते हैं लोग
स्थानीय निवासी शिवू महाजन, जावेद अख्तर समेत अन्य लोगों ने बताया कि सीमावर्ती जयनगर रेलवे स्टेशन को अंतर्राष्ट्रीय रेलवे स्टेशन का दर्जा दिया जाना चाहिए। इसके अलावा जयनगर से नई दिल्ली, मुबंई, गुवाहाटी, अजमेर, कोटा, चेन्नई, अहमदाबाद एवं कोलकाता के लिए ट्रेन चलाने की जरूरत है।
जयनगर स्टेशन से आए दिन सीमावर्ती क्षेत्र के अलावा पड़ोसी राष्ट्र नेपाल से भी सैकड़ों की संख्या में रेल यात्री यात्रा करते हैं।
देश के कई शहरों के लिए सीधे रेल सेवा नहीं होने के कारण पटना और दरभंगा जाकर ट्रेन से यात्रा करते हैं। जयनगर से दिल्ली, मुबंई और अजमेर के लिए नई ट्रेन का परिचालन अतिआवश्यक है।
दिल्ली के लिए एक मात्र ट्रेन स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस होने के कारण दिल्ली यात्रा करने वाले रेल यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
यह भी पढ़ें-
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (1)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।