Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Namo Bharat: पटना तक चलने वाली नमो भारत रैपिड ट्रेन को लेकर आ गया एक और बड़ा अपडेट, जारी हुआ पहले दिन का टाइम-टेबल

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को जयनगर से पटना के लिए नमो भारत रैपिड ट्रेन का उद्घाटन करेंगे। जयनगर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर जयनगर स्टेशन का पंडाल निर्माण किया जा रहा है जहां एलईडी डिस्प्ले पर उद्घाटन समारोह दिखाया जाएगा। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस ट्रेन में 16 डिब्बे होंगे और यात्री लगभग 530 घंटे में पटना पहुंच सकेंगे।

    By Md Ali Edited By: Mukul Kumar Updated: Wed, 23 Apr 2025 03:42 PM (IST)
    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    संवाद सहयोगी, जयनगर। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस देशी की दूसरी नमो भारत रैपिड ट्रेन का उद्घाटन 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।

    ट्रेन परिचालन को लेकर रेल प्रशासन द्वारा सभी स्तरों पर तैयारी की जा रही है। प्रधानमंत्री द्वारा जिले के बिदेश्वर स्थान में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से नमो भारत रैपिड ट्रेन के अलावा अन्य कई रेल परियोजनाओं का लोकार्पण वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया जायेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जयनगर से पटना के बीच नमो भारत रैपिड ट्रेन के परिचालन को लेकर जयनगर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है। रेलवे सूत्रों के अनुसार पंडाल में एलईड डिस्प्ले लगाया जाएगा।

    जिसके माध्यम से प्रधानमंत्री के उद्घाटन समारोह को प्रशासनिक अधिकारी व आम लोग देख सकेंगे। गुरुवार की सुबह 11:40 बजे नमो भारत रैपिड ट्रेन का उद्घाटन प्रधानमंत्री द्वारा किया जाएगा।

    नमो भारत रैपिड ट्रेन में 16 डिब्बे होंगे

    रेलवे सूत्रों के अनुसार जयनगर से पटना के बीच नमो भारत रैपिड ट्रेन के सभी डिब्बे एसी चेयरकार के होंगे। रेल यात्री करीब 5:30 घंटे में पटना तक की यात्रा करेंगे।

    हालांकि रेलवे द्वारा अभी तक किराया भाड़ा और टिकट आरक्षित या अनारक्षित बनेगी उसे अब तक सार्वजनिक नहीं किया गया है।

    डिजिटल इंडिया से बने नमो भारत रैपिड ट्रेन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है। इसी स्पीड क्षमता 160 किलोमीटर प्रति घंटे तक है।

    ट्रेन के डिब्बे को आरामदायक और सुरक्षित बनाया गया है। गद्देदार सीटें, ऑटोमैटिक दरवाजे, सीसीटीवी कैमरे, और कवच टक्कर रोधी प्रणाली जैसी आधुनिक सुरक्षा सुविधाएं उपलब्ध हैं। महिलाओं के लिए अलग डिब्बे लगाए गए हैं।

    यह भी पढ़ें-

    Muzaffarpur News: बिहार को मिलेंगी 3 प्रीमियम ट्रेनें, दिल्ली जाना होगा आसान; 3 नई रेल लाइन की भी सौगात