Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gulab Yadav BSP Candidate: बसपा प्रत्याशी गुलाब यादव पर राजनगर में FIR दर्ज, चुनाव के बीच लगा बड़ा आरोप

    एफएसटी सह अंचलाधिकारी राजनगर कुमार अभिषेक ने स्थानीय थाना पुलिस को सौंपे गए आवेदन के माध्यम से झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी गुलाब यादव पर राजनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रांटी-रामपट्टी के मध्य स्थित सर्वाडीह पुल से पूरब तकरीबन 200 मीटर की दूरी पर बिना प्रशासनिक अनुमति के जनसभा का आयोजन कर आदर्श आचार संहिता एवं दप्रस की धारा 144 का उल्लंघन किए जाने आरोप लगाया है।

    By Pramod Sarraf Edited By: Rajat Mourya Updated: Mon, 22 Apr 2024 03:22 PM (IST)
    Hero Image
    बसपा प्रत्याशी गुलाब यादव पर राजनगर में FIR दर्ज, चुनाव के बीच लगा बड़ा आरोप (फाइल फोटो)

    संवाद सूत्र, राजनगर। लोकसभा चुनाव 2024 के तहत लागू आचार संहिता उल्लंघन किए जाने संबंधी मामले को लेकर राजनगर थाना में झंझारपुर संसदीय क्षेत्र से बसपा उम्मीदवार गुलाब यादव सहित अन्य के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। उक्त प्राथमिकी एफएसटी सह (जिला व्यय कोषांग द्वारा प्रतिनियुक्त) अंचलाधिकारी राजनगर कुमार अभिषेक के बयान पर दर्ज की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एफएसटी सह अंचलाधिकारी राजनगर कुमार अभिषेक ने स्थानीय थाना पुलिस को सौंपे गए आवेदन के माध्यम से झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी गुलाब यादव पर राजनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रांटी-रामपट्टी के मध्य स्थित सर्वाडीह पुल से पूरब तकरीबन 200 मीटर की दूरी पर बिना प्रशासनिक अनुमति के जनसभा का आयोजन कर आदर्श आचार संहिता एवं दप्रस की धारा 144 का उल्लंघन किए जाने आरोप लगाया है।

    इस बाबत अंचलाधिकारी राजनगर कुमार अभिषेक ने बताया कि लोकसभा चुनाव के कारण सम्पूर्ण परिक्षेत्र में आदर्श आचार संहिता लागू है। सूचना मिली कि बसपा प्रत्याशी गुलाब यादव द्वारा रांटी सर्वाडीह पुल के नजदीक चुनावी सभा का आयोजन किया जा रहा है।

    वहां पहुंच कर देखा कि मंच, कुर्सी, बैनर-पोस्टर व ध्वनिविस्तारक यंत्र के साथ बसपा प्रत्याशी की चुनावी सभा चल रही है। वहां काफी लोग जमा हैं। आयोजकों से जब अनुमति पत्र की मांग की गई, तो दिखा न सके।

    इधर, राजनगर थानाध्यक्ष सचिन कुमार ने भी उक्त मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आदर्श आचार सहित उल्लंघन किए जाने के आरोप में बसपा प्रत्याशी गुलाब सहित अन्य के खिलाफ कांड अंकित कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी गई है।

    ये भी पढ़ें- Weather News: अब राह चलते जान सकेंगे मौसम का हाल, ऑटोमैटिक स्टेशन से मिलेगी सूचना; हर 15 मिनट में...

    ये भी पढ़ें- सीमांचल के दंगल में जोर लगा रहे महागठबंधन और NDA, इन 4 सीटों के समीकरण में ओवैसी लगाएंगे सेंध?